Gujarat Corona Update: गुजरात में मिले कोरोना के 870 नए केस, 13 लोगों की हुई मौत
Gujarat Corona: गुजरात में कोरोना की रफ़्तार थमती दिख रही है.पिछले 24 घंटों में 870 नए केस सामने आए तो वहीं 13 मौतें भी दर्ज की गयी जिसके बाद कुल मिलकर राज्य में अब 12.1 लाख केस आए है
Gujarat Corona Update: गुजरात में गुरुवार को कोरोना के 870 नए मामले सामने आए. वहीं एक दिन में यहां 13 लोगों की मौतें भी हुईं. कुल मिलाकर गुजरात में अब तक 12,19,082 केस आए है और मौतों की बात करें तो मौतों का आंकड़ा 10,864 हो गया है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.
क्या है राज्य में स्थिति?
स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 2,221 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12,00,204 हो गई. विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में गुजरात में 8,014 एक्टिव मामले हैं. जिनमें से 53 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. विभाग ने कहा कि गुजरात में अब तक पात्र आबादी को कोरोना वायरस के टीके की 10.17 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें से गुरुवार को 1.82 लाख खुराक दी गईं.
सोमवार से 100 प्रतिशत ऑफलाइन शिक्षा
गुजरात में शिक्षा विभाग ने सोमवार से स्कूलों और कॉलेजों को पूरी तरह से ऑफलाइन पर स्विच करने के लिए एक निर्देश जारी किया है. साथ ही विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोमवार से कोई ऑनलाइन क्लास नहीं होगी लेकिन कई शिक्षाविदों और अभिभावकों को लगता है कि ऑनलाइन शिक्षा को पूरी तरह से रोकना अनावश्यक है.
कोरोना के लगातार दो साल के प्रकोप के बाद छात्रों की हाइब्रिड शिक्षा (ऑफ़लाइन और ऑनलाइन) के बाद यह फैसला लिया गया. हालांकि स्कूल और कॉलेज प्रबंधन ने इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन कई शिक्षाविदों और अभिभावकों को लगता है कि ऑनलाइन शिक्षा को पूरी तरह से रोकना अनावश्यक है.
यह भी पढ़ें:-
Punjab Election: आतंकी हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया- PM Modi और Rahul Gandhi पर Kejriwal का पलटवार