Gujarat: गुजरात (Gujarat) में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में कमी आयी है, जिसके बाद राज्य सरकार (State Government) ने आठ बड़े शहरों में रात के कर्फ्यू (Night Curfew) में ढील देने का फैसला किया है.


खबर के मुताबिक, "गुजरात सरकार (Gujarat government) ने 8 बड़े शहरों में रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक, 18 फरवरी तक संक्रमण की दर (Positivity Rate) में कमी के बाद रात के कर्फ्यू में ढील देने के फैसला किया है." राज्य के शहरों में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर सहित 8 शहरों में रात के कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी गई है.


रात के कर्फ्यू  (Night Curfew) में ढील के साथ, इन मामलों में भी दी गई है ढील
इस महीने की शुरुआत में, गुजरात सरकार ने 11 फरवरी तक 27 शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के तक रात का कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था. हालांकि, इस दौरान शादी जैसे समारोहों (Wedding Ceremonies) के लिए कुछ नियमों में ढील दी गई थी. जबकि राज्य सरकार ने पूरे हफ्ते शहरों में होटलों (Hotels) के जरिये फूड डिलीवरी सर्विस (Food Delivery Service) को चौबीसों घंटे जारी रखने की इजाजत दी है.






 


सरकार के अनुसार, दुकानें (Shops) और कमर्शियल कॉम्पलेक्स रात 11 बजे तक खुले रह सकते हैं, हालांकि, होटल और रेस्तरां 75 फ़ीसदी क्षमता के साथ चलेंगे. इसके अलावा सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, स्विमिंग पूल और ऑडिटोरियम को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाया जा सकता है. वहीं रेस्तरां के जरिये होम डिलीवरी अब चौबीसों घंटे की जा सकती है.


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58 हजार से ज्यादा केस दर्ज, 657 की मौत


राज्य सरकार के जरिये जारी नए आदेश के मुताबिक, "खुले स्थानों पर आयोजित होने वाली शादियों में 300 से अधिक लोग शामिल होने की इजाजत दी गई है, जबकि बंद परिसर में शादियों के लिए सिर्फ 150 लोगों की उपस्थिति कीसीमा बनी रहेगी. इसी तरह, राज्य में सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक या राजनीतिक कार्यक्रमों में 150 से अधिक लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी. अंतिम संस्कार या दाह संस्कार में उपस्थिति की सीमा 100 लोगों तक ही सीमित रखा गया है. 


राज्य सरकार ने 1 से 9 तक की क्लास को 7 फरवरी से खोलने की दी इजाजत
गुजरात सरकार ने संक्रमण की कमी के बाद राज्य के सभी स्कूलों के 1 से 9 क्लास तक को दोबारा 7 फरवरी से खोलने की मंजूरी दे दी है. दिसंबर 2021 से संक्रमण तेजी से बढ़ने के बाद, स्कूलों में ऑफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया था. 


गुजरात में कोरोना की यह है स्थिति
गुजरात में गुरुवार को 2275 नए मामले रिपोर्ट किए गए. वहीं इस दौरान में 8172 लोगों ने इस महामारी को मात दी, हालांकि इस दौरान 21 लोगों की मौत भी हो गई. राज्य में फिलहाल 21 हजार 437 लोगों का इलाज जारी हैं. वहीं अब तक 10 हजार 761 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 11 लाख 78 हजार 289 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


 


यह भी पढ़ें:


Booster Dose: क्या सभी व्यस्कों को लगेगा बूस्टर डोज? केंद्र सरकार ने जानें क्या कहा