Gujarat Corona Cases: गुजरात में तीन महीने बाद कोरोना से दो की मौत, जानें- अहमदाबाद का हाल
Gujarat Coronavirus News: गुजरात में कोरोना संक्रमण से तीन महीने बाद दो लोगों की मौत हुई है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 577 नए मामले मिले हैं.
![Gujarat Corona Cases: गुजरात में तीन महीने बाद कोरोना से दो की मौत, जानें- अहमदाबाद का हाल Gujarat Corona Update After three months two died due to covid on Tuesday 577 new cases found Gujarat Corona Cases: गुजरात में तीन महीने बाद कोरोना से दो की मौत, जानें- अहमदाबाद का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/c2b9c8c6482d752173497ef740d2e4de1657690541_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Corona News: गुजरात (Gujarat) में मंगलवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से तीन महीने बाद दो लोगों की मौत हुई है. ये मौतें वलसाड और गांधीनगर जिलों में हुई है. राज्य में आखिरी बार 21 मार्च को एक दिन में दो मौतें दर्ज की गई थीं. गुजरात (Gujarat) में अब कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 10,950 हो गई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह पता लगाने की जरूरत है कि क्या मरीजों को एक या एक से अधिक बीमारी (Comorbidities) थी या नहीं.
एक्टिव केस की संख्या में आई कमी
अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 247 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि गुजरात (Gujarat) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 577 मामले दर्ज सामने आये हैं. शहर और राज्य में नए मामलों की तुलना में अधिक डिस्चार्ज होने के साथ-साथ लगभग एक सप्ताह के बाद सक्रिय मामलों में कमी आई है. रिपोर्ट किए गए अन्य मामलों में सूरत शहर के 67, मेहसाणा और वडोदरा शहर के 31, भावनगर शहर के 28, पाटन के 27 और गांधीनगर शहर के 20 मामले शामिल हैं.
गुजरात (Gujarat) और अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक्टिव केस (Active Case) के आंकड़ें
अहमदाबाद (Ahmedabad) में 1,749 और गुजरात (Gujarat) में 4,156 एक्टिव केस (Active Case) हैं. राज्य के 33 जिलों में से चार में कोई भी एक्टिव केस (Active Case) नहीं है.
गुजरात (Gujarat) में वैक्सीनेशन के आंकड़ें
पिछले 24 घंटे में गुजरात (Gujarat) में 3,449 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक और 10,422 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई. कुल मिलाकर 5.41 करोड़ लोगों ने कम से कम पहली डोज और 5.35 करोड़ लोगों ने दूसरी ली है. गुजरात (Gujarat) में 29,009 लोगों को बूस्टर डोज दी गई है. बूस्टर डोज की संख्या 43.16 लाख हो गई है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)