Gujarat Corona Update: गुजरात में जहां कोरोना की रफ्तार थम चुकी थी तो वहीं अब वो डर धीरे-धीरे वापस लौटता नजर आ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए. राहत की बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटेों में एक भी मौत नहीं दर्ज की गई है. इसी के साथ राज्य में अब एक्टिव केस 98 हैं. 


इन शहरों में इतने आए केस 


स्वास्थ विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है जिसके साथ मौतों की संख्या 10,943 बनी हुई है. साथ ही 17 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या 12.1 लाख हो गई है. शहरों में कोरोना की दर देखें तो अहमदाबाद में पांच, वड़ोदरा में चार, राजकोट में दो और नवसारी में एक मामला सामने आया.


Hardik Patel: क्या बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल? अटकलों के बीच खुद कही ये बड़ी बात


सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, रविवार को 9,729 लोगों का कोविड रोधी टीकाकरण किया गया. इसके बाद राज्य में अब तक टीके की 10.72 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. एक स्थानीय अधिकारी के मुताबिक गुजरात से सटे दादर और नगर हवेली, दमन और दीव  केंद्रशासित प्रदेश कोरोना वायरस से मुक्त बने हुए है. बता दें कि  गुजरात में पिछले 24 घंटों में एक भी मौत नहीं दर्ज की गई.


अब तक कुल इतना वैक्सीनेशन


राज्य में अब तक कुल 10.72 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जिनमेंं से 4.9 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तो 4.7 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. साथ ही बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच चुकी है. 


Gujarat News: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, BJP पर लगाया 'बुलडोजर की राजनीति' का आरोप