Gujarat Corona Update: गुजरात ने रिकॉर्ड किए 106 दिनों में सबसे कम मामले, जानें- क्या है अहमदाबाद में स्थिति?
Gujarat Corona: पिछले 24 घंटों में राज्य में 29 नए मामले आए और अहमदाबाद में इसके आधे 14 मामले दर्ज किए गए. साथ ही राहत की बात यह है कि राज्य ने मंगलवार को कोविड रोगियों की एक भी मौत दर्ज नहीं की.
Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना का प्रकोप अब थम रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 29 नए मामले आए और अहमदाबाद में इसके आधे 14 मामले दर्ज किए गए. साथ ही राहत की बात यह है कि राज्य ने मंगलवार को कोविड रोगियों की एक भी मौत दर्ज नहीं की. 25 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही अहमदाबाद में एक्टिव केस गिरकर 147 हो गए. इसी के साथ अब गुजरात में एक्टिव केस गिरकर 472 हो गए.
106 दिनों में आए सबसे कम मामले
यह गुजरात में एक दिन में 106 दिनों में सबसे कम नए मामले थे. मंगलवार के आंकड़ों के साथ अहमदाबाद, राज्य के 33 जिलों के 100 से अधिक एक्टिव मामलों के साथ राज्य का एकमात्र जिला बना हुआ है. वहीं 11 जिलों में अभी शून्य एक्टिव मामले हैं.
इतना रहा वैक्सीनेशन
गुजरात ने पिछले 24 घंटों में 7,778 लोगों को कैविड वैक्सीन की पहली डोज तो 68,267 लोगों को दूसरी दी गई. कुल मिलाकर, राज्य में 5.21 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाईं जा चुकी है और 4.96 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक मिल चुकी है.
साथ ही इन 24 घंटों में 14,670 व्यक्तियों को बूस्टर खुराक दी गई.वहीं कल अहमदाबाद में 19 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जो रविवार को 13 दर्ज किए गए थे. वहीं अगर गुजरात की बात करें तो राज्य में सोमवार को 33 नए मामले दर्ज किए गए. जिनमें से 57 फीसदी अकेले अहमदाबाद से केस आए.