Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 998 नए केस, 16 की मौत और 2454 मरीज हुए ठीक
Gujarat Corona News: गुजरात में कोरोना वायरस के 998 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 195 पहुंच गई है.
Gujarat Corona Update: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 998 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 195 पहुंच गई है. राज्य में 77 लोग वेंटिलेटर पर हैं. बीते 1 दिन में 2454 मरीज ठीक हुए जिसके बाद राज्य में अब तक 11,95,295 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
राज्य में बीते 24 घंटे में 16 लोग मारे गए. मृतकों में अहमदाबाद निगम में 2, वडोदरा निगम में 4, वडोदरा में एक, गांधीनगर निगम में एक, सूरत में तीन, राजकोट निगम में एक, मोरबी में एक, वलसाड में एक, पंचमहल में एक और देवभूमि द्वारका का एक मरीज है. राज्य में अब अब तक कोरोना संक्रमण से 10 हजार 838 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट भी 98.19 फीसदी पहुंच गया है. वहीं राज्य में बीते 24 घंटे में 2 लाख 12 हजार 546 लोगों को टीका लगाया गया है.
10 करोड़ से अधिक खुराक दी गई
स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 22 को पहली और 92 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2921 को पहली खुराक दी गई और 12 हजा 661 को दूसरी खुराक दी गई. 18-45 वर्ष लोगों में 12 हजार 561 को पहली खुराक और 60 हजार 330 को दूसरी खुराक दी गई.
इसके अलावा 15-18 वर्ष के बच्चों में से 19 हजार 911 को पहली और 67 हजार 764 को दूसरी खुराक दी गई. राज्य में अब तक टीकों की कुल 10 करोड़ 13 लाख 94 हजार 955 टीके की खुराक दी जा चुकी है.