Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना मामलो की कमी को देखते हुए शहर में बुधवार को कोविड के 12 नए मामले सामने आए. साथ ही पूरे गुजरात में 25 मामले आये जिनमें आधा हिस्सा अहमदाबाद के कोरोना मामलों का है.


गुजरात में अब एक्टिव मामले 443


गुजरात में पिछले 24 घंटों में एक भी मौत नहीं दर्ज की गई. 54 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ गुजरात में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 443 हो गई है. साथ ही अहमदाबाद में 27 मरीज़ डिस्चार्ज किए गए जिसके बाद मामले घटकर 132 हो गए.


Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी काट सकती है दिग्गज नेताओं के टिकट, रणनीति बदलने का है पार्टी का विचार


76 फीसदी नए मामले चार शहरों से आए जबकि सूरत, राजकोट, जामनगर और जूनागढ़ में शून्य नए मामले दर्ज किए गए. 33 जिलों में से नौ में शून्य एक्टिव मामले हैं और 18 में 10 से कम एक्टिव मामले हैं और पांच मरीज वेंटिलेटर पर हैं. 


12-14 आयु वर्ग के बच्चों का इतना हुआ वैक्सीनेशन


गुजरात ने बुधवार को अपने कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के पांचवें चरण की शुरुआत की, जिसमें 12 से 14 साल के बच्चों को शामिल किया गया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पहले दिन लगभग 2.15 लाख बच्चों को शाम 5 बजे तक टीका लगाया गया. राज्य में इस आयु वर्ग के 22.6 लाख बच्चे हैं.


Gujarat Elections 2022: कब होने जा रहे हैं गुजरात विधानसभा चुनाव और क्या है इस इलेक्शन का गणित? जानिए- सब कुछ