Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के प्रकोप कम होने के साथ ही राज्य के अलग-अलग इलाकों में से कम मामले सामने आ रहे हैं. अहमदाबाद शहर में  गुरुवार को 14 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जो बुधवार को आए 12 मामलों से थोड़े अधिक हैं. साथ ही गुजरात में पिछले 24 घंटों में 24 नए मामले दर्ज किए गए.


अब एक्टिव मामले 118 


राज्य में 28 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही एक्टिव मामले अब घटकर 118 पर पहुंच गए. साथ ही  गुजरात में 24 नए मामले दर्ज होने के साथ 53 मरीजों को छुट्टी दे दी गई और राज्य में अब सिर्फ अब 414 एक्टिव मरीज है. रोजाना मामलों में से, नगर निगम क्षेत्रों में 87.5% का हिस्सा है क्योंकि केवल दो जिलों में तीन अन्य मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में एक भी मौत नहीं दर्ज की गयी.


Gujarat Corona Update: गुजरात में धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, पांचवे दिन कोई मौत नहीं, जानिए- क्या है स्थिति?


इतना हुआ वैक्सीनेशन


गुजरात ने 24 घंटे में पहली खुराक के लिए 1.15 लाख और दूसरी के लिए 36,281 लोगों को टीका लगाया. कुल मिलाकर 5.24 करोड़ लोगों को पहली और 4.97 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. साथ ही बुधवार को कोविड के 12 नए मामले सामने आए और पूरे गुजरात में 25 मामले आये जिनमें से आधा हिस्सा अहमदाबाद के कोरोना मामलों का था.


Holi Drinks: होली के दिन बनने वाली खास ठंडाई का स्वाद बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मेहमान भूल नहीं पाएंगे स्वाद