(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना मामलों में आई भारी गिरावट, एक भी मौत नहीं, जानिए- कितना हुआ वैक्सीनेशन?
Corona Update: राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में सिर्फ 40 मामले दर्ज किए गए जो एक दिन पहले 57 थे. जानिए
Gujarat Corona Update: गुजरात में कम होते कोरोना मामलों ने लोगों में एक राहत पैदा कर दी है. लगातार कम होते कोरोना मामले और मौतों से राज्य में सुकून देखा जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है. अहमदाबाद में भी मामलों की यही स्थिति है.
पिछले 24 घंटों में सिर्फ 40 मामले दर्ज किए
गुजरात में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 40 मामले दर्ज किए गए जो एक दिन पहले 57 थे साथ ही अहमदाबाद शहर में गुरुवार को 28 से शुक्रवार को 18 तक दैनिक कोविड मामलों में एक बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह राज्य में लगातार तीसरा दिन था जब कोई कोविड मौत नहीं हुई. कुल मिलाकर, मार्च के पहले 11 दिनों में आठ कोविड रोगियों की मौत दर्ज की गई है.
इन शहरों में कोई मामला नहीं
जबकि भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ नगर निगम क्षेत्रों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया, बाकी पांच शहरों में 40 मामलों में से 25 या दैनिक मामलों का 62.5% दर्ज किया गया. शुक्रवार को अपडेट के साथ, गुजरात के आठ जिलों में कोई एक्टिव मामले नहीं थे. गुजरात में 566 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से सात वेंटिलेटर पर हैं.
पिछले 24 घंटो में इतना वैक्सीनेशन
गुजरात में वैक्सीनेशन को लेकर भी सख्ताई बरती जा रही है जिसके चलते पिछले 24 घंटे में पहली खुराक के लिए 9,974 और दूसरी के लिए 59,062 लोगों को टीका लगाया गया.