Gujarat Corona Update: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के छह नए मामले आए सामने, जानें अहमदाबाद का हाल
Coronavirus: गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के छह केस मिले हैं. गुजरात में कोरोना के 27 एक्टिव केस हैं. राजकोट में विदेश से लौटी महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली थी. जानिए अहमदाबाद का क्या हाल है.
Gujarat Coronavirus Case: गुजरात ने गुरुवार को कोविड-19 के छह मामलों की सूचना दी. अहमदाबाद और भावनगर नगर निगमों से दो-दो और दाहोद और तापी के आदिवासी जिलों से एक-एक मामले सामले सामने आए हैं. गुजरात में 27 एक्टिव केस हैं. राजकोट में शादी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से गुजरात आई ताइवान की एक महिला का बुधवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि एक आईटी पेशेवर और उसकी दो साल की बेटी जो शंघाई से अपने पैतृक शहर भावनगर लौटी थी, गुरुवार को पॉजिटिव पाई गई है.
विदेश से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव
राजकोट नगर निगम के स्वास्थ्य (मोह) के नगरपालिका अधिकारी डॉ. जयेश वकानी ने कहा, “महिला राजकोट के एक व्यक्ति की मंगेतर है, जो उसकी तरह ऑस्ट्रेलिया में रहता है. दंपति 18 दिसंबर को अहमदाबाद पहुंचे और राजकोट में अपने घर चले गए. 19 दिसंबर को महिला में लक्षण मिले. उसने 20 दिसंबर को टेस्ट कराया. उसके नमूने बुधवार को कोविड -19 के लिए पॉजिटिव मिले.” महिला को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
भावनगर बीएमसी ने दी ये जानकारी
भावनगर नगर निगम (बीएमसी) के एमओएच डॉ. आरके सिन्हा ने कहा, वायरस के जीनोम अनुक्रमण के लिए महिला का सैंपल गांधीनगर में गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र (जीबीआरसी) भेजा गया है. भावनगर में, एक 35 वर्षीय आईटी पेशेवर, जो शंघाई में काम करता है और उसकी दो वर्षीय बेटी ने अपने गृहनगर में उतरने के कुछ घंटों बाद गुरुवार को अपना टेस्ट कराया था.
सूरत में RMO न्यू सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजीव देब बर्मन ने जानकारी दी कि, हमारे पास 900 बेड हैं, 400 से ज्यादा वेंटिलेटर भी एक्टिव हो चुके हैं. 17 किलो लीटर के ऑक्सीजन के टेंकर हैं जो चालू हैं. जो पॉजिटिव केस आएंगे उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए अहमदाबाद सिविल में भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: