Gujarat Coronavirus Update:  गुजरात में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 188 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इस बात की जानकारी गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने दी है. कोरोना संक्रमण के 188 नए मामले सामने आने के बाद गुजरात में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,256 हो गई है. गुजरात में आज के पॉजिटिव मामलों को मिलकर अब तक कोरोना वायरस के कुल 12,72,799 मामले सामने चुके हैं. अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत की खबर भी सामने आई है. गुजरात में अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,025 हो गई है.


चार मरीजों की हालत गंभीर
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि, कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद कुल 190 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है. गुजरात में अब कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12,60,518 हो गया है. यहां बता दें, गुजरात में इस वक्त 1,256 एक्टिव केस हैं, जिनमें से चार मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.


Manoj Tiwari Surat Visit: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ऑटो रिक्शा चालकों के साथ पी चाय, केजरीवाल पर साधा निशाना


कहां कितने मामले आए सामने?
जिले-वार अगर बात करें तो, सूरत में कोरोना संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए हैं, अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 41, बनासकांठा और मेहसाणा में कोरोना संक्रमण के 13-13 मामले, साबरकांठा में कोरोना संक्रमण के 10 मामले दर्ज किए गए हैं.


गुजरात में कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ें
गुजरात में आज 1.45 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई है. गुजरात में अब तक 12.52 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात में उठी पाकिस्तान की जेल में बंद बीमार मछुआरों को रिहा करने की मांग, कांग्रेस विधायक ने CM से की ये मांग