Gujarat Corona News: गुजरात में बुधवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 742 नए मामले दर्ज किए हैं. अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा के शहरी क्षेत्रों में संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. मेहसाणा में भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. भरूच, खेड़ा, अमरेली, आनंद, अरावली जैसे छोटे जिले से भी कोरोना केस सामने आ रहे हैं. बुधवार को कुल 33 जिलों में से 23 जिलों ने कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले को रिपोर्ट किया है, इसमें सभी आठ नगर निगम भी शामिल है.
मेहसाणा में दोगुने हुए केस
अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 254 नए मामले सामने आये हैं. अरावली में 11 जुलाई को कोरोना के आठ मामले मिले थे. बुधवार को इन मामलों में तीन केस और जुड़ गए. भरूच में जहां 7 जुलाई को 22 नए मामले दर्ज किए गए थे, वहीं बुधवार को इन मामलों में सात और केस जुड़ गए. मेहसाणा में 11 और 12 जुलाई को 31 नए मामले दर्ज किए गए थे. बुधवार को ये मामले दोगुने हो गए और कुल 63 नए मामले दर्ज किए गए.
Vadodara Crime News: वडोदरा में सरपंच की हैवानियत, अपनी ही विधवा भाभी को बनाया हवस का शिकार
अहमदाबाद और गुजरात में एक्टिव केस के आंकड़ें
वर्तमान में अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 1,748 एक्टिव केस (Active Case) हैं. गुजरात में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 4,225 एक्टिव केस (Active Case) हैं. गुजरात के मुकाबले अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 40 फीसदी एक्टिव केस (Active Case) हैं. इस बीच गुजरात में कोरोना का पता लगाने के लिए रोजाना करीब 30,000 से 40,000 टेस्ट किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: