Gujarat Coronavirus News: गुजरात के भावनगर शहर में चीन से आए एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. भावनगर शहर में चीन से आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. चीन से आए व्यक्ति का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया है. युवक को होम आइसोलेशन में रखा गया है. युवक के पॉजिटिव लक्षण बताते हुए बीएफ.7 की जांच के लिए गांधीनगर सैंपल भेजी गई है. दो दिन पहले 34 वर्षीय एक व्यक्ति चीन से भावनगर आया था. उसके साथ फ्लाइट में आए लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है. युवक शंघाई, हांगकांग और मुंबई के रास्ते भावनगर आया था.
गुजरात सरकार अलर्ट
विदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर गुजरात की सरकार अलर्ट हो चुकी है. गुजरात की सरकार अब दूसरे देशों से राज्य में आने वाले यात्रियों की ‘‘अनिवार्य’’ जांच करने का आदेश दिया है. गुजरात में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के कम से कम दो मामले सितंबर और नवंबर में अहमदाबाद और वडोदरा में दर्ज किए गए थे. दोनों ही मामले जिन लोगों में पाए गए थे, वे विदेश से लौटे थे.
राजकोट में विदेश से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव
गुजरात में कोरोना के मामलों की बात करें तो अभी यहां गिनती के केस हैं. कोरोना ने वैसे तो विदेशों में तबाही मचा रखी है. गुजरात के राजकोट में भी विदेश से लौटी एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने अपनी एक टीम को जगनाथ क्षेत्र के वार्ड नंबर सात में भेजा है. चीन की मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर झेंग लगातार सोशल मीडिया के जरिए चीन में कोरोना से बिगड़ते हालात की जानकारी साझा कर रही हैं. गुजरात में स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को लेकर अब अलर्ट है.