Omicron Subtype of Coronavirus BF.7: गुजरात में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार अब अलर्ट हो चुकी है. गुजरात में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने कई निर्देश दिए हैं. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने अधिकारियों को दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की "अनिवार्य" जांच करने का आदेश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के कम से कम दो मामले सितंबर और नवंबर में अहमदाबाद और वडोदरा में दर्ज किए गए थे. दोनों ही मामले जिन लोगों में पाए गए थे, वे विदेश से लौटे थे. 


गुजरात में चीन से आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
विदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट ने तबाही मचा रखी है. इसी बीच राजकोट में विदेश से आई एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. गुजरात के भावनगर शहर में चीन से आए एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. चीन से आए व्यक्ति का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया है. युवक को होम आइसोलेशन में रखा गया है. दो दिन पहले 34 वर्षीय एक व्यक्ति चीन से भावनगर आया था. उसके साथ फ्लाइट में आए लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है. युवक शंघाई, हांगकांग और मुंबई के रास्ते भावनगर आया था.


क्या है वेरिएंट बीएफ.7?
BF.7 Omicron वैरिएंट BA.5 की एक उप-वंशावली है और इसमें सबसे मजबूत संक्रमण क्षमता है, इसकी ऊष्मायन अवधि कम है, और टीकाकृत लोगों को भी पुन: संक्रमण या संक्रमित करने की उच्च क्षमता है. जब वायरस म्यूटेट होते हैं तो वे अपने वेरिएंट और सब-वेरिएंट बनाते हैं. जैसे- SARS-CoV-2 वायरस का मुख्य तना है और उसकी अलग-अलग वेरिएंट और सब-वेरिएंट के तौर पर शाखाएं निकली हैं. BF.7 भी BA.5.2.1.7 के बराबर है, जो ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट हैं.


मंडाविया की अध्यक्षता में हुई बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि अभी तक कोविड-19 के मामलों में समग्र वृद्धि नहीं हुई है, मौजूदा और उभरते रूपों पर नजर रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है. मंत्री ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने और टीका लगवाने को कहा है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Coronavirus: राजकोट में विदेश से आई महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने मौके पर भेजी टीम