Gujarat Coronavirus Case: दुनिया के कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को अधिकारियों को दूसरे देशों से राज्य में आने वाले यात्रियों की ‘‘अनिवार्य’’ जांच करने का आदेश दिया. अधिकारियों ने कहा कि यह भी सामने आया है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के कम से कम दो मामले सितंबर और नवंबर में अहमदाबाद और वडोदरा में दर्ज किए गए थे. दोनों ही मामले जिन लोगों में पाए गए थे, वे विदेश से लौटे थे.


ऋषिकेश पटेल ने दिया ये निर्देश
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ऋषिकेश पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान प्रशासन को सतर्क रहने और कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक के दौरान राज्य भर के स्वास्थ्य केंद्रों और नागरिक अस्पतालों में बिस्तरों, वेंटिलेटर, दवाओं और ऑक्सीजन की आपूर्ति की उपलब्धता की भी समीक्षा की. उल्लेखनीय है कि ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के कारण ही चीन में वर्तमान में कोविड के मामलों में अचानक तेजी से वृद्धि हो रही है.


विदेश से आई महिला कोरोना पॉजिटिव
गुजरात में कोरोना के आंकड़े को अगर देखा जाये तो कोरोना के मामले वैसे ना के बराबर है. विदेश में कोरोना ने तबाही मचाई हुई है. कोरोना के नए वैरिएंट ने चीन में तबाही मचा दी है. इसी बीच राजकोट में विदेश से आई एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जगनाथ क्षेत्र के वार्ड नंबर सात में पहुंच गई है. चीन की मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर झेंग लगातार सोशल मीडिया के जरिए चीन में कोरोना से बिगड़ते हालात की जानकारी साझा कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat: गुजरात में AAP ने आसान की बीजेपी की जीत की राह? कांग्रेस का कैसे बिगाड़ा खेल, आंकड़ों से समझिए पूरा गणित