Gujarat Coronavirus: राजकोट में विदेश से आई महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने मौके पर भेजी टीम
Gujarat Covid-19: गुजरात में वैसे तो अभी कोरोना के कम केस हैं, लेकिन विदेश से आई महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने मौके पर एक टीम को भेजा है.
Gujarat Coronavirus Case: गुजरात में कोरोना के मामले न के बराबर हो गए हैं. विदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट ने तबाही मचा रखी है. गुजरात में इसके दो मामले भी सामने आए हैं. इसी बीच राजकोट में विदेश से आई एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जगनाथ क्षेत्र के वार्ड नंबर सात में पहुंच गई है. चीन की मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर झेंग लगातार सोशल मीडिया के जरिए चीन में कोरोना से बिगड़ते हालात की जानकारी साझा कर रही हैं. उन्होंने बुधवार (21 दिसंबर) को ट्वीट किया कि कैसे अधिकारियों ने एक छात्र को कोविड-19 पॉजिटिव होने के बावजूद काम करने के लिए मजबूर किया. अधिकारियों ने कथित तौर पर कोरोना से उनकी मौत को छिपाने की कोशिश की.
जेनिफर ने किया ये दावा
जेनिफर ने सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि 23 वर्षीय चेन जियाहुई के माता-पिता को शव ले जाने की अनुमति देने से पहले शव परीक्षण नहीं करने का वादा करने के लिए मजबूर किया गया था. चीन में पाबंदियों में ढील के बाद संक्रमण फैलने की रफ्तार तेज हो रही है. इतना ही नहीं इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर में भी वृद्धि हुई है.
अस्पताल का एक वीडियो किया शेयर
चेन जियाहुई का एक वीडियो साझा करते हुए चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर झेंग ने ट्विटर पर लिखा, "परेशान करने वाला! चीनी सोशल मीडिया के अनुसार, 23 वर्षीय चेन जियाहुई सिचुआन विश्वविद्यालय से संबद्ध वेस्ट चाइना अस्पताल में स्नातक छात्र हैं. 13 दिसंबर को काम के तनावपूर्ण दिन के बाद, वह अचानक बेहोश हो गई और पश्चिम चीन अस्पताल ले जाने के 30 मिनट बाद उसकी मृत्यु हो गई.
BF.7 वेरिएंट से चीन में तबाही
चीन में कोरोना के मामले खतरनाक तरीके से बढ़ रहे हैं. चीन में मामले बढ़ने के कई कारण हैं. BF.7 वैरिएंट ने चीन में कोरोना को विस्फोटक रूप दे दिया है. सबसे बड़ा कारण चीन की कोरोना नीति है. चीन ने लंबे समय से जीरो कोविड नीति का पालन किया है. उस स्थिति में अगर कोरोना के एक-दो मामले भी आ जाते तो चीन में लॉकडाउन लग जाता है. इस वजह से वहां के लोग वायरस के संपर्क में ज्यादा नहीं आए. इसके अलावा चीन में सभी को कोरोना की वैक्सीन नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें:
Gujarat: गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर AAP लड़ेगी चुनाव, इन्हें मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी