Gujarat Covid News: शुक्रवार को 13,085 कोरोना मरीजों की छुट्टी होने के बाद गुजरात का स्थान 11 वां हो गया, जिसमें राज्य में डिस्चार्ज होकर घर जाने वालों की संख्या 5.03 लाख से अधिक है. वहीं गुजरात में नए कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है.


सबसे ज्यादा 1.29 लाख डिस्चार्ज अकेले अहमदाबाद में


आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि डिस्चार्ज होकर घर जाने वालों में कुल 1.29 लाख अकेले अहमदाबाद जिले में, इसके बाद सूरत में 1.08 लाख, वडोदरा में 47,000 और राजकोट में 42,000 हैं. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक "अब तक हर चार मरीजों में से तीन लगभग 75% रिकवरी दर से ठीक हो चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में इसमें काफी सुधार हुआ है और  नए मामलों की तुलना में अधिक रिकवरी हुई है,"


सोमवार को 2,907 मामले और 21 मौतें 


जनवरी के दौरान कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बाद, गुजरात अब नए संक्रमणों में तेज गिरावट दर्ज कर रहा है, सोमवार को 2,907 मामले दर्ज किए गए, जबकि राज्य में संक्रमण के कारण 21 मौतें दर्ज की गईं. हालाँकि, टेस्टिंग में भारी गिरावट देखी गयी है,  4 फरवरी को एक दिन में 1.07 लाख टेस्टिंग की गयी  तो 6 फरवरी को 97,000 और सोमवार को 68,788 नमूने मिले. अहमदाबाद में सोमवार को हुई मौतों में राज्य में होने वाली मौतों का एक तिहाई हिस्सा है. राज्य भर में वेंटिलेटर पर मरीजों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है और एक्टिव मामले भी कम हो रहे हैं. सोमवार तक 38,644 एक्टिव मामले और 215 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.


यह भी पढ़ें:-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले


Punjab Election: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब होने पर मनीष तिवारी ने कसा पार्टी पर तंज, जानिए क्या कुछ कहा