(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Covid Update: गुजरात में कोरोना के 2275 नए मामले, 21 की मौत और 8172 मरीज हुए ठीक
Gujarat Covid News: गुजरात में 2275 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस समयावधि में 8172 लोग ठीक भी हुए. हालांकि इस दौरान 21 लोगों की मौत भी हो गई.
Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. राज्य में गुरुवार को 2275 नए मामले रिपोर्ट किए गए. वहीं इस समयावधि में 8172 लोग ठीक भी हुए. हालांकि इस दौरान 21 लोगों की मौत भी हो गई.
राज्य में फिलहाल 21 हजार 437 केस एक्टिव हैं. वहीं अब तक 10 हजार 761 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल 11 लाख 78 हजार 289 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
गुजरात सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
वहीं कोरोना मामलों में गिरावट के बाद गुजरात सरकार ने गुरुवार को कोरोना गाइडलाइंस में बदलाव किए हैं. सरकार ने नाइट कर्फ्यू में ढील देने का एलान किया है. सरकार ने पहले ही 7 फरवरी से पहली से 9वीं क्लास तक के स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की थी.
अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर सहित 8 शहरों में रात के कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी गई है. अब नाइट कर्फ्यू का नया समय रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक है.
दुकानें और कमर्शियल कॉम्पलेक्स रात 11 बजे तक खुलेंगे
सरकार के अनुसार, दुकानें और कमर्शियल कॉम्पलेक्स रात 11 बजे तक खुले रह सकते हैं, हालांकि, होटल और रेस्तरां 75 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगे. वहीं राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं को अधिकतम 150 व्यक्तियों को खुले में और 50 प्रतिशत क्षमता बंद दरवाजों में अनुमति दी जाएगी.
इसके साथ ही शादियों 300 लोगों की अनुमति दी गई, जबकि अंतिम संस्कार में 100 लोग आ सकते हैं. इसके अलावा सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, स्विमिंग पूल और ऑडिटोरियम को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाया जा सकता है. वहीं रेस्तरां द्वारा होम डिलीवरी अब चौबीसों घंटे की जा सकती है.
Gujarat Night Curfew: गुजरात के आठ प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला