Gujarat Crime: एक ही महिला के साथ संबंध के चलते बिजनेस पार्टनर को मारकर दफनाया, जानिए- क्या है मामला ?
Gujarat News: राजकोट के सुरेंद्रनगर जिले के थानगढ़ गांव में एक ही महिला के साथ अफेयर के चलते 30 साल के व्यक्ति की उसके बिजनेस पार्टनर ने निर्मम हत्या कर दी. जानिए
![Gujarat Crime: एक ही महिला के साथ संबंध के चलते बिजनेस पार्टनर को मारकर दफनाया, जानिए- क्या है मामला ? Gujarat Crime: Due to relationship with the same woman in Rajkot, a man killed and buried his business partner Gujarat Crime: एक ही महिला के साथ संबंध के चलते बिजनेस पार्टनर को मारकर दफनाया, जानिए- क्या है मामला ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/435a85d88e9f3e1147f58c0a79cea31f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajkot: गुजरात के राजकोट से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. राजकोट के सुरेंद्रनगर जिले के थानगढ़ गांव में एक ही महिला के साथ अफेयर के चलते 30 साल के व्यक्ति की उसके बिजनेस पार्टनर ने निर्मम हत्या कर दी. एक महिला को लेकर अक्सर दोनों के बीच मारपीट होती थी.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने 28 वर्षीय अर्जुन उर्फ अर्जन कुचड़िया की हत्या के आरोपित भावेश मेर को हिरासत में लिया है. दोनों पोरबंदर जिले के मूल निवासी हैं. दोनों बिजनेस पार्टनर थे और एक अर्थमूवर खरीदा था. दोनों को थानगढ़ में मिट्टी हटाने का ठेका मिला और वे वहीं रह रहे थे. इस बीच, अर्जुन ने एक महिला के साथ संबंध बनाए, जिसने बाद में उसे छोड़ दिया और भावेश के साथ संबंध बना लिया. इस वजह से अक्सर दोनों के बीच मारपीट हो जाती थी.
अर्थमूवर का उपयोग करके दफनाया
करीब पांच दिन पहले भावेश ने अर्जुन को फोन कर कहा कि उन्हें सोनाध गांव में मिट्टी डालने का काम मिला है. हालांकि जब अर्जुन वहां पहुंचा तो भावेश ने उसे मार डाला और उसके शरीर को अर्थमूवर का उपयोग करके उसी स्थान पर दफना दिया. गुरुवार की शाम एक ट्रैक्टर मौके से मिट्टी लोड कर रहा था तभी मजदूरों ने खोदी हुई मिट्टी में हाथ देखा. इसके बाद मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी और शव को बाहर निकाला गया.
थानगढ़ के जांच अधिकारी जीएन शियाला ने कहा कि भावेश संदेह के घेरे में था और उसे हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा, "हम उसके खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराएंगे. इसकी शिकायत मृतक के भाई ने दर्ज कराई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)