Gujarat Crime: अमरेली में पिता-पुत्र ने मिलकर की शख्स की हत्या, शव को जलाकर नाले में फेंका
Gujarat Crime: अमरेली जिले के बावड़ी गांव में बुधवार देर रात डायमंड वर्कर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और उसके शरीर को जलाकर नाले में फेंक दिया गया.
Gujarat Crime: गुजरात के अमरेली से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जिले के बावड़ी गांव में बुधवार देर रात डायमंड वर्कर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और उसके शरीर को जलाकर नाले में फेंक दिया गया. पुलिस ने इन मामलों के आरोप में एक पिता और बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी-दिलु बोरिचा और उसके पिता देवकु बोरिचा ने कथित तौर पर जयराज बोरिचा की हत्या की थी. दोनों आरोपियों ने अपने परिवार की महिला के साथ जयराज के संबंध होने के चलते यह हत्या की.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि दो अप्रैल से लापता जयराज की हड्डियां पुलिस ने नाले से बरामद की हैं. जयराज के बड़े भाई भरत ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि जयराज 2 अप्रैल की शाम को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा.
Gujarat News: PM मोदी ने गुजरात में आज शाम से शुरू 'भव्य अनुष्ठान' का हिस्सा बनने के लिए किया आग्रह
उन्होंने और उनके परिवार ने जयराज के लौटने की तलाश की और इंतजार किया. लेकिन मंगलवार की रात तक जब वह नहीं लौटा तो उसने पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के अनुसार, जयराज का कथित तौर पर दिलू के चचेरे भाई की पत्नी के साथ संबंध थे.
अपने पिता की मदद से की हत्या
लिलिया थाने के सब-इंस्पेक्टर डीसी सकारिया के मुताबिक दो अप्रैल को दिलू ने जयराज को अपने खेत के पास इस मामले में बात करने के लिए बुलाया था, जैसा कि जयराज रिश्ते को जारी रखने के लिए अड़े थे, दिलू ने उन्हें चाकू मार दिया. दिलू ने अपने पिता को बुलाया और उन दोनों ने खेत पर सूखी घास का इस्तेमाल करके शरीर को जला दिया और नाले में फेंक दिया.
Gujarat News: इस महीने के आखिर तक PM मोदी दोबारा कर सकते हैं दो दिवसीय गुजरात दौरा