Gujarat Crime News: गुजरात में बेटे की हत्या के आरोप में महिला और प्रेमी गिरफ्तार, खुद दर्ज कराई थी लापता होने की शिकायत
Bharuch Crime News: भरूच में पुलिस ने बेटे की कत्ल के आरोप में महिला और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 24 जनवरी को पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी.
Gujarat Police: गुजरात के भरूच में पुलिस ने बुधवार को एक महिला और उसके प्रेमी को उसके 13 वर्षीय बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान ममतादेवी यादव और उनके प्रेमी भगवत सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने 24 जनवरी को अंकलेश्वर में पुलिस से शिकायत की कि यादव का बेटा अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र से लापता हो गया और उन्हें यह भी बताया कि लड़के को आखिरी बार अपने पिता के साथ साइकिल पर देखा गया था.
क्षत-विक्षत हालत में मिला था शव
पुलिस ने लड़के की तलाश शुरू की और सोमवार शाम को एक जल निकाय के पास उसका क्षत-विक्षत शव मिला और बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मंगलवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई है और उसके गले पर चोट के निशान थे. पूछताछ के दौरान सिंह ने स्वीकार किया कि उसने अपने भतीजे की हत्या की है.
महिला से आठ साल से चल रहा था अफेयर
सिंह ने आगे कहा कि उनका और ममता देवी का पिछले आठ साल से अफेयर चल रहा था और दोनों ने शादी करने का फैसला किया था, लेकिन यादव के बेटे और पति - सत्यप्रकाश 'बाधाओं के रूप में आ रहे थे'. पुलिस ने कहा कि सिंह ने उन्हें बताया कि ममता देवी और उसने पहले उनके बेटे और बाद में सत्यप्रकाश को मारने की योजना बनाई थी, ताकि वे शादी कर सकें.
गुजरात में करंट लगने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत
मध्य गुजरात में बिजली की बाड़ के संपर्क में आने के बाद एक 11 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी. पीड़िता के पिता प्रवीण ठाकोर ने भादरन पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि बुधवार की शाम उनका बेटा अनिल खेत से बेर तोड़ने गया था. रमेश पटेल नामक एक व्यक्ति के खेत को पार करते समय केले की फसल को मवेशियों से बचाने के लिए लगे तार से छू गया. अनिल की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Rajkot Fake Currency: गुजरात में नकली नोटों का सरगना गिरफ्तार, राजकोट पुलिस ने किया था रैकेट का भंडाफोड़