Gujarat Crime: गुजरात के सूरत जिले में पुलिस ने सूरत नगर निगम (एसएमसी) के कार्यकर्ता की रहस्यमयी मौत के पहलुओं को सुलझाया है जो पुलिस को मरा हुआ मिला था. इसके बाद पुलिस ने उसकी जानकारी निकाली तो पता चला कि मृतक का नाम भावेश सोलंकी था जिसकी पत्नी मीनाक्षी ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी. कारण यह था कि महिला अपने पति की शराब से तंग आ चुकी थी.


क्या है पूरा मामला?


भावेश सोलंकी ने नगर निकाय में सफाई कर्मचारी के रूप में काम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सोलंकी की हत्या की बात सामने आई. सोलंकी के शरीर पर गला घोंटने के निशान मिले हैं. इसके बाद लालगेट पुलिस ने मीनाक्षी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ हत्या के आरोपलगाए गए हैं. पुलिस के मुताबिक मीनाक्षी ने अपने पति की हत्या कर दी और झूठा अलार्म बजाया. इसके बाद वह सोलंकी को अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


शराबी पति की गला घोंट कर की हत्या 


पीड़िता अपने परिवार के साथ काजीपुरा मोहल्ले में रहती थी. महिला ने रविवार को अपने पड़ोसियों को सूचित किया कि उसका पति बिस्तर से गिर गया और बेहोश हो गया. परिजनों ने सोलंकी को अस्पताल पहुंचाया. सोलंकी के भाई महेश ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.इसके बाद पुलिस के मुताबिक मीनाक्षी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. सोलंकी एक शराबी था और अपने काम को लेकर भी सीरियस नहीं था. इसी बात को लेकर दंपति के बीच झगड़ा हो गया और मारपीट तक हो गई. सोलंकी से लड़ाई के बाद मीनाक्षी ने सोते समय उसका गला घोंट दिया.


ये भी पढ़ें:-


UP Election 2022: पीएम के 'दो लड़कों' वाले बयान पर Akhilesh Yadav का जवाब, कहा- झूठ भी शरमाकर, पिछले.


UP Election: पहले चरण का चुनाव अहम क्यों? कौन बनेगा पश्चिमी यूपी का सिकंदर?