Gujarat Crime: अगर आपका मोबाइल फोन खो जाए तो आपको मिनटों में लाखों रुपये का चूना लग सकता है. साइबर क्राइम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग ट्रेनों से स्मार्टफोन चुराता था और फोन मालिकों के बैंक खातों से पैसे निकालता था. पुलिस ने कहा कि 25 वर्षीय आयुष डागा आदतन अपराधी है और वो ऐसा अक्सर करता है. उसने गुजरात और राजस्थान में कई लोगों को ठगा है.


क्या है पूरा मामला?


कुछ दिन पहले मिली शिकायत के आधार पर वडोदरा से पुलिस ने आयुष डागा को गिरफ्तार किया. एसीपी हार्दिक मकाडा (साइबर क्राइम) ने कहा, “आरोपी ने लोगों को ठगने और उनके बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए एक नया तरीका अपनाया था. डागा गुजरात में विभिन्न ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के मोबाइल फोन चुराता था.''


Gujarat News: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे के बाद आप को झटका, पार्टी के 150 सदस्य बीजेपी में शामिल


हार्दिक मकाडा ने आगे बताया, ''फोन चोरी होने के बाद, मालिक अक्सर फोन को ट्रैक करने के लिए अपने नंबर पर कॉल करता था. डागा ऐसे कॉल्स को इग्नोर कर देता और फिर थोड़ी देर बाद उस नंबर पर कॉल बैक करता. वह खुद को एक पुलिस वाले के रूप में पेश करता था और मालिक को बताता था कि फोन एक चोर के पास से बरामद किया गया है.


एक खाते से निकाले 4.27 लाख रुपये


डागा स्क्रीन-लॉक पासवर्ड मांगता ताकि वो मालिक की पुष्टि कर सके. पासवर्ड मिलने के बाद डागा फोन में नेविगेट करता और फोन में पेमेंट या बैंक के ऐप खोलने की कोशिश करता था. इसके बाद वह बैंक ऐप्स में स्क्रीन-लॉक पासवर्ड दर्ज करके अपनी किस्मत आजमाता था क्योंकि लोग अक्सर कई ऐप्स के लिए एक ही पासवर्ड रखते हैं. उसने हाल ही में अहमदाबाद के एक बिजनेसमेन को फोन चुराकर इसी तरह ठगा. उसने फोन के मालिक से सारा डाटा प्राप्त  कर खाते से 4.27 लाख रुपये निकाले.


Gujarat AAP: 'तिरंगा यात्रा' रोड शो से पहले आज रात अहमदाबाद पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान