Bhavnagar Suicide Case: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक प्रशिक्षु जवान ने सोमवार को गुजरात के भावनगर जिले के एक सरकारी स्कूल में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.पालीताना ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अजय वाघेला (24) को सुबह पालीताना के मोती पनियाली गांव में उनके घर के पास एक सरकारी स्कूल की इमारत में छत से लटका हुआ पाया गया. उन्होंने बताया कि वाघेला उत्तर प्रदेश के अमेठी में सीआरपीएफ भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहा था और छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था.


आईपीएस अधिकारी की पत्नी से जुड़ी खबर
एक अन्य मामले में कुछ हफ्ते पहले गुजरात कैडर के एक आईपीएस अधिकारी की पत्नी की कथित तौर पर अहमदाबाद में उनके आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अधिकारी की 47 वर्षीय पत्नी शालुबेन को सुबह उनके थलतेज आवास के एक कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया था. सहायक पुलिस आयुक्त एस एम पटेल ने बताया कि शालूबेन ने सूरत से लौटने के बाद रात को फांसी लगा ली. घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिसके चलते पुलिस ने मामले को दुर्घटनावश मौत के रूप में दर्ज किया. बाद में फिर शालूबेन के शव को सोला सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


दंपति एक शादी में शामिल होने के लिए कुछ दिनों से सूरत में थे. शालुबेन देर रात लौट आई जब उसका पति पहले से ही सो रहा था. अगली सुबह, पाया कि उसकी पत्नी का शव भूतल पर एक अलग कमरे में लटका हुआ है और उसने तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि शालुबेन ने अभी तक अज्ञात कारणों से अपनी जान ले ली, जैसा कि एसीपी ने बताया.


ये भी पढ़ें: Gujarat HC: 'रेप आखिर रेप है, चाहे पति ने ही क्यों न किया हो', गुजरात हाईकोर्ट ने कहा- 'चुप्पी तोड़ने की जरूरत'