Gujarat Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड के चलते LRD के एक जवान ने गंवाए 1.24 लाख रूपए, ऐसे बना शिकार
Gujarat Cyber Fraud: अहमदाबाद शहर पुलिस के साथ एक 'लोक रक्षक दल' (LRD) के जवान मनीषा जादव (30) को कुछ दिन पहले एक नंबर से एक टेक्स्ट मैसेज मिला.जिसके बाद लिंक पर क्लिक करने से उसने पैसे गँवा दिए
Gujarat Cyber Fraud: गुजरात के अहमदाबाद से एक साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. अहमदाबाद में पुलिस के साथ कार्यरत लोक रक्षा दल के जवान को को इसने अपने चंगुल में फंसा लिया, दरअसल उसने एक लिंक पर क्लिक किया जिसके बाद उसे 1.24 लाख रुपये का फ्रॉड झेलना पड़ा. एलिसब्रिज पुलिस स्टेशन में दर्ज एक शिकायत के अनुसार, अहमदाबाद शहर पुलिस के साथ एक 'लोक रक्षक दल' (LRD) के जवान मनीषा जादव (30) को कुछ दिन पहले एक नंबर से एक टेक्स्ट मैसेज मिला.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, मैसेज में यह लिखा था कि जादव का एसबीआई योनो खाता बंद कर दिया जाएगा और उसे इसे रोकने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया. जब उसने लिंक पर क्लिक किया, तो एसबीआई बैंक आवेदन पेज खुल गया जहां जादव ने अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज किया था.
Gujarat Crime: सेलफोन चोरी कर लाखों का चूना लगाता था यह शख्स, अब पुलिस की गिरफ्त में
बाद में एक ओटीपी आया और इसी लेन-देन में उसने अपने बैंक खाते से 1.24 लाख रुपये खो दिए. जादव को जल्द ही एहसास हुआ कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो चुका है और जादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
साइबर क्राइम के एक अन्य मामले में शख्स गिरफ्तार
हाल ही में साइबर क्राइम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग ट्रेनों से स्मार्टफोन चुराता था और फोन मालिकों के बैंक खातों से पैसे निकालता था. पुलिस ने कहा कि 25 वर्षीय आयुष डागा आदतन अपराधी है और वो ऐसा अक्सर करता है. उसने गुजरात और राजस्थान में कई लोगों को ठगा है.
Gujarat AAP: 'तिरंगा यात्रा' रोड शो से पहले आज रात अहमदाबाद पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान