Gujarat News: अहमदाबाद में पकड़ा गया डफर गिरोह का सदस्य, 40 मामलों में वांछित था आरोपी
Ahmedabad News: अहमदाबाद पुलिस ने करीब 40 मामलों में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह राजमार्गों पर भारी परिवहन वाहनों से चोरी में शामिल 'गेडिया और डफर गिरोह' का सक्रिय सदस्य है.
![Gujarat News: अहमदाबाद में पकड़ा गया डफर गिरोह का सदस्य, 40 मामलों में वांछित था आरोपी Gujarat Dafer gang member caught in Ahmedabad wanted accused in 40 cases Gujarat News: अहमदाबाद में पकड़ा गया डफर गिरोह का सदस्य, 40 मामलों में वांछित था आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/25/42c320852b5779f797b7ea002cdddcbc1661449404731129_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: अहमदाबाद पुलिस (Ahmedabad Police) की अपराध शाखा (डीसीबी) ने अहमदाबाद और सुरेंद्रनगर में चोरी के करीब 40 मामलों में वांछित 24 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात आरोपी रोमीज खान उर्फ रॉकी राजभा मालेक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो मूल रूप से सुरेंद्रनगर के पाटड़ी का रहने वाला है. रोमिज सुरेंद्रनगर और अहमदाबाद के अलग-अलग थानों में दर्ज चोरी की 39 प्राथमिकी में वांछित है. वह राजमार्गों पर भारी परिवहन वाहनों से चोरी में शामिल 'गेडिया और डफर गिरोह' का सक्रिय सदस्य है. अहमदाबाद डीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, "विशिष्ट इनपुट के आधार पर, हमने अहमदाबाद में एसपी रिंग रोड पर नाना चिलोदा गांव से रोमिज़ खान को हिरासत में लिया."
कच्छ में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
वहीं राज्य के कच्छ जिले के माधापुर गांव में हुई एक हत्या के मामले में वांछित एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया था. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों के लिए बनाए गए ‘स्मृति वन’ स्मारक से माधापुर केवल चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस स्मारक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उद्घाटन करने वाले हैं.
लोगों की दुकानों पर हुआ था हमला
माधापुर में शुक्रवार को एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के एक उपासनास्थल और दुकानों पर हमला किया था और तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने बताया था कि भुज के बाहरी क्षेत्र स्थित माधापुर के रबारी समुदाय के लोग परेश रबारी नामक युवक की हत्या पर आक्रोशित थे जिसकी कथित तौर पर सुलेमान सना नामक एक व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह झगड़ा होने के बाद धारदार हथियार से हमला करके कर दी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)