Gujarat Poisonous Liquor: जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 27, अब तक इतने लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
Gujarat Poisonous Liquor Case: गुजरात में जहरीली शराब पीने से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. प्रशासन का कहना है इस मामले में आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं.
Gujarat Poisonous Liquor: गुजरात में जहरीली शराब कांड (Gujarat poisonous liquor) में बड़ा खुलासा हुआ है. एबीपी अस्मिता को गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बोटाद ईलाके में शराब माफियाओं ने देशी शराब की जगह जहरीला केमिकल बांटा था. इसी जहरीले केमीकल को पीने से लोगों की मौत हुई है. एफएसएल के मुताबिक मरने वालों के शरीर से 98.7 फीसदी मिथेनॉल (Methanol) मिला है.
गुजरात में किसने की थी मिथेनॉल की सप्लाई?
जिस जगह से मिथेनॉल (Methanol) लिया गया था वो जगह अहमदाबाद के नजदीक देवराज इंडस्ट्रियल पार्क (Devraj Industrial Park) के प्लॉट नंबर 117 के एक गोदाम से लिया गया था. फिलहाल यहां पर कंपनी का कोई मालिक नहीं है और यहां काम कर रहे 4 लोगों को पुलिस में हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस अब आगे की जांच कर रही है. इसी के साथ ही केस की जांच भी तेज हो गई है. आपको बता दें, पुलिस ने इस मामले में जयेश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जयेश ने ही मिथेनॉल (Methanol) की सप्लाई की थी.
गुजरात में शराब से हुई मौत पर क्या बोले केजरीवाल
गुजरात में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम केजरीवाल ने गुजरात में जहरीली शराब त्रासदी को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाए हुए कहा, इस ‘शुष्क’ राज्य में जो लोग शराब बेच रहे हैं, उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने इस बात की जांच की भी मांग की कि जहरीली शराब की बिक्री से मिलने वाले पैसे ‘कहां जाते हैं.’
ये भी पढ़ें: