Defense Expo 2022: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अफ्रीका के अपने विभिन्न समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जो गांधीनगर में भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता और डिफेंस एक्सपो में भाग ले रहे हैं. राजनाथ सिंह ने अपने समकक्ष मेजर जनरल हाना औलद सिदी (मॉरिटानिया), रमेओक्स-क्लाउड बिरौ (मध्य अफ्रीकी गणराज्य), सेरिंग मोडौ न्जी (द गाम्बिया), डोमिनिक अडुना बिंगब नितिवुल (घाना), डॉ. अब्राहम बेले (इथियोपिया) और जेनाइन से मुलाकात की.


जारी किया जायेगा संयुक्त घोषणापत्र
तातियाना सैंटोस लेलिस (काबो वर्डे) और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करने के लिए रास्ते की पहचान करने पर जोर देने के साथ रक्षा सहयोग के पूरे स्पेक्ट्रम पर चर्चा की. रक्षा मंत्री मंगलवार को गांधीनगर में भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता (आईएडीडी) की मेजबानी करेंगे. बैठक के दौरान भारत और अफ्रीकी देशों के बीच रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी और बातचीत के बाद एक संयुक्त घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा.


Vadodara Accident: वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेलर की टक्कर में छह लोगों की मौत, 15 घायल


गांधीनगर में आज से होगा डिफेंस एक्सपो का आगाज
रक्षा क्षेत्र को गति देने के उद्देश्य से, भारत की "अब तक की सबसे बड़ी" रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो 2022 गुजरात के गांधीनगर में मंगलवार से शुरू होगी. यह आयोजन का 12वां संस्करण है जो 'पथ से गौरव' विषय पर आयोजित किया गया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे. गांधीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, डिफेंस एक्सपो 2022 (Defence Expo) घरेलू रक्षा उद्योग की बढ़ती शक्ति को प्रदर्शित करेगा. रक्षा मंत्री ने 'पाथ टू प्राइड' को न केवल डिफेंस एक्सपो 2022 का विषय बताया, बल्कि 'न्यू इंडिया' के 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' विजन के रूप में वर्णित किया.


ये भी पढ़ें:


Bilkis Bano Case: बिलकिस मामले के दोषियों की रिहाई पर गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, 'केंद्र की थी मंजूरी'