Amul Milk Price Hike: गुजरात के अलावा सभी राज्यों में बढ़ाए गए अमूल दूध के दाम, जानें क्या हैं नए रेट्स
Milk Price Hike: दिल्ली में अब एक लीटर फुल क्रीम दूध 61 रुपये में न मिलकर 63 रुपए में मिलेगा. यूपी में भी अमूल का एक लीटर दूध 61 रुपये में मिलता था जो अब 63 रुपये में मिलेगा.
Amul Milk Rate: अमूल ने दूध के दामों में अचानक बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी द्वारा दो महीने के अंदर ही दूसरी बार दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. कंपनी ने इस साल तीसरी बार दूध के दाम बढ़ाए हैं. पहली बार मार्च महीने में और दूसरी बार अगस्त महीने में दाम बढ़ाए गए थे. सिर्फ गुजरात में दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने बताया, अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
यूपी और दिल्ली में 63 रुपये लीटर
बता दें कि कंपनी के इस फैसले से दूध के ग्राहकों को अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. बढ़ाई गईं नई कीमतें आज यानी शनिवार से लागू कर दी गई हैं. इसे महंगाई के बीच लोगों के लिए एक और झटका माना जा रहा है. दिल्ली में अब एक लीटर फुल क्रीम दूध 61 रुपये में न मिलकर 63 रुपए में मिलेगा. यूपी में भी अमूल का एक लीटर दूध 61 रुपये में मिलता था जो अब 63 रुपये में मिलेगा.
अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है: आरएस सोढ़ी, एमडी, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2022
उत्पादन लागत बढ़नी हो सकती है वजह
कंपनी ने अभी दाम बढ़ाने की वजह नहीं बताई है लेकिन माना जा रहा है कि उत्पादन के बढ़े खर्चों की वजह से दाम बढ़ाए गए हैं. पशुओं के चारे का दाम बढ़ने से उत्पादन महंगा हुआ है. ऐसे में कंपनियां मुनाफे के लिए ऐसा कर सकती हैं. पिछली बार जब कंपनी ने दाम बढ़ाए थे तब बढ़ती लागत उसकी वजह बताई गई थी. बता दें कि दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है ऐसे में दाम बढ़ाए जाने का असर काफी ज्यादा देखा जाएगा क्योंकि दीवाली में मिठाईयां बनाने के लिए दूध की काफी अधिक मांग हो जाती है. बता दें कि इसके पहले मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाए थे.