Gujarat News: डिप्टी स्पीकर ने की झील में अवैध रेत खनन की शिकायत, राजस्व के नुकसान को लेकर कही ये बात
Illegal Sand Mining: गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठा भरवाड़ ने पंचमहल के खंडिया गांव में अवैध रेत खनन होने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि, इससे राज्य को 24 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा.
Illegal Sand Mining in Gujarat: बीजेपी के शेहेरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक और गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठा भरवाड़ ने आरोप लगाया है कि पंचमहल जिले के खंडिया गांव में एक झील में अवैध रेत खनन हुआ है, जिससे राज्य को 24 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा. भरवाड़ ने बताया, "मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के खंडिया गांव में एक झील में अवैध खनन के बारे में मुख्यमंत्री से शिकायत की है और लीज माइनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है."
पत्र लिखकर की गई कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि भारतमाला सड़क परियोजना के लिए ठेकेदार को झील से 99,000 मीट्रिक टन रेत खनन करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसके बजाय 9,83,081 मीट्रिक टन खनन किया. स्थानीय लोगों को जैसे ही पता चला कि अवैध खनन हुआ है, उन्होंने झील का भौतिक निरीक्षण किया और पाया कि ठेकेदार ने 1470 फीट लंबा 741 फीट चौड़ा और 22 फीट गहरा खनन किया था. स्थानीय लोगों ने अवैध रेत खनन की ओर डिप्टी स्पीकर का ध्यान खींचा और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
क्या बोले जिला कलेक्टर सुजल मायात्रा?
हालांकि, पंचमहल जिला कलेक्टर सुजल मायात्रा ने कहा कि उन्हें खंडिया गांव में अवैध खनन के बारे में बीजेपी विधायक का कोई पत्र या मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई निर्देश नहीं मिला है. उन्होंने कहा, "जब भी हमें अवैध खनन की ऐसी शिकायतें मिलती हैं, तो हम दो टीमों को भेजते हैं - एक टीम भूविज्ञान विभाग से और दूसरी राजस्व विभाग से होती है जो निरीक्षण करती है. यदि अवैध खनन टीम के संज्ञान में आता है, तो नोटिस जारी किया जाता है और जुर्माना सहित रॉयल्टी वसूली जाती है."
ये भी पढ़ें-
Gujarat Monsoon News: गुजरात के अधिकांश हिस्सों में पहुंचा मानसून, जानिए- कहां कितनी हुई बारिश?