अहमदाबाद: इस हफ्ते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें कुछ लोग कुछ युवकों को बीजवी के पोल से पकड़कर लाठी से पिटते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सादे कपड़ों में युवकों की पिटाई कर रहे लोगों की पहचान पुलिस अधिकारियों के रूप में हुई है. वो खेडा जिले की लोकल क्राइम ब्रांच के अधिकारी हैं. अब पुलिस ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
कौन हैं मुस्लिम युवकों को पीटने वाले पुलिस अधिकारी
अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक युवकों को पीट रहे पुलिस अधिकारी की पहचान एवी परमार के रूप में हुई है.वहीं पीटे जा रहे युवकों के पॉकेट से मोबाइल फोन और पर्स निकालते हुए नजर आए व्यक्ति की पहचान सब इंस्पेक्टर डीबी कुमावत के रूप में हुई है. परमार और कुमावत खेडा जिले के एलसीबी में तैनात हैं.इन दोनों अधिकारियों ने अखबार की ओर से किए गए फोन और भेजे गए टेक्सट मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया.
हालांकि पुलिस ने इन अधिकारियों की पहचान नहीं की है. इस संबंध में संपर्क करने पर गुजरात के पुलिस प्रमुख आशीष भाटिया ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.'' कपाडवंज तालुका के डीएसपी वीएम सोलंकी को इस मामले की जांच सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि मुझे आज ही जांच मिली है, मुझे वीडियो का डिटेल देखना होगा.
कितने अधिकारियों के खिलाफ हो रही है जांच
वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने परमार और कुमावत के बारे कहा कि हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि वो हमारे आदमी हैं. उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.
इस बीच पुलिस सूत्रों ने अखबार को बताया कि एलसीबी की स्थानीय ईकाई के सात अधिकारी जांच के घेरे में हैं. अधिकारी का कहना था कि इस मामले की शुरूआती जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ पहली अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उनसे उनका जवाब मांगा जाएगा.
कहां का है वीडियो
यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें चार लोगों को कुछ लोग बिजली के पोल के सहारे पकड़ कर लाठियों से पीटते देखे जा सकते हैं. जो आदमी लाठी से पीट रहा है, उसके कमर में पिस्तौल भी बंधी हुई है. वहीं आसपास पास खड़े लोग ताली बजा रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.यह घटना खेडा जिले के माटार तालुका की बताई जा रही है. जिन लोगों को पीटा गया, उन पर सोमवार की रात एक गरबा कार्यक्रम में पत्थरबाजी करने का आरोप है.इन लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि वो मुसलमान हैं.ये सभी लोग अभी जेल में हैं.
ये भी पढें