Sabarmati Riverfront: गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati Riverfront) के निचले रास्ते को एहतियात के तौर पर बुधवार सुबह 9:30 बजे से एक बार फिर आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. धरोई बांध (Dharoi Dam) से 76,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाने वाला है. बुधवार सुबह साबरमती में संत सरोवर बांध (Sant Sarovar Dam) से करीब 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati Riverfront) डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक आई के पटेल ने कहा, अब तक अहमदाबाद (Ahmedabad) क्षेत्र में साबरमती नदी में 55,000 क्यूसेक पानी प्राप्त हो चुका है.
साबरमती में लगभग 65,000 क्यूसेक पानी मिलने की उम्मीद
कार्यकारी निदेशक आई के पटेल ने आगे कहा, “धरोई बांध (Dharoi Dam) से 76,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद, बुधवार दोपहर तक अहमदाबाद (Ahmedabad) क्षेत्र के साबरमती (Sabarmati) में लगभग 65,000 क्यूसेक पानी मिलने की उम्मीद है. इसलिए, एहतियात के तौर पर, हमने एक बार फिर रिवरफ्रंट को जनता के लिए बंद कर दिया.”
जल स्तर घटने के बाद खोले जाएंगे रिवरफ्रंट
इससे पहले, साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati Riverfront) के निचले सैरगाह को एहतियात के तौर पर 17 अगस्त की शाम को जनता के लिए बंद कर दिया गया था. पटेल ने कहा, “इसे 24 घंटे के बाद खोला गया जब शहर में जल स्तर सुरक्षित स्तर पर पहुंच गया.” पटेल के अनुसार, नदी में जल स्तर सुरक्षित सीमा तक आने के बाद रिवरफ्रंट को जनता के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें, गुजरात में हो रही बारिश के कारण लोग पहले से ही काफी परेशान हैं. बारिश होने के कारण जगह-जगह पानी का जलस्तर बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: