Gujarat Flood: गुजरात के मेहसाणा जिले के धरोई बांध से साबरमती नदी में पानी छोड़ने पर बाढ़ के खिलाफ एहतियाती उपाय के तहत, पूर्वी और पश्चिमी तट पर साबरमती रिवरफ्रंट के निचले सैरगाह बुधवार को रात 8 बजे से जनता के लिए बंद कर दिए गए थे. साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक ने इस बारे में जानकारी दी है. कार्यकारी निदेशक आई.के पटेल ने बताया, “धरोई बांध के अधिकारियों ने हमें सूचित किया है कि आज (गुरुवार) सुबह साबरमती नदी में 28,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.


कल रात बांध से करीब 65 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अहमदाबाद के साबरमती में गुरुवार दोपहर तक हमें 40,000 क्यूसेक पानी मिल चुका है. बुधवार की रात सबसे ज्यादा पानी छोड़ा गया. यह उपाय केवल एहतियाती है.” अहमदाबाद से गुजरने वाली नदी के खंड पर बना रिवरफ्रंट का निचला सैरगाह, जॉगर्स, वॉकर और साइकिल चालकों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है.


Gujarat Assembly Elections 2022: AAP ने घोषित की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें- किसे कहां से मिला टिकट?


गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण लोगों को भारी जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में वेक्टर जनित बिमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. भारी बारिश के कारण गुजरात में कई जलाशय ऐसे हैं जो खतरे के निशान तक पहुंच चुके हैं. कई जलाशयों को लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. गुजरात में नदी और नाले उफान पर हैं, ऐसे में प्रशासन ने निचले इलाकों में भी अलर्ट जारी किया है, और लोगों को नदियों के किनारे जाने से मना किया है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election: 'गुजरात विधानसभा चुनाव में असली मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच', वड़ोदरा में बोले सीएम गहलोत