Gujarat: 'गुजरात में क्यों उतर रही ड्रग्स की खेप' संजय राउत ने पूछा सवाल, मंत्री हर्ष सांघवी का पलटवार
Gujarat Drugs: गुजरात के मंत्री हर्ष सांघवी और शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत एकदूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. संजय राउत ने ड्रग्स के मुद्दे पर गुजरात सरकार को घेरा तो हर्ष सांघवी ने जवाब दिया है.
Gujarat News: शिवसेना-यूबीटी (Shivsena-UBT) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुजरात में मादक पदार्थों के जब्त होने की हालिया घटना पर तंज कसते हुए पूछा था कि बीजेपी शासित राज्य में ही विदेशों से भारी मात्रा में ड्रग्स क्यों आता है. इस पर गुजरात के मंत्री हर्ष सांघवी (Harsh Sanghvi) ने पलटवार किया है. सांघवी ने कहा कि गुजरात की पुलिस ने महाराष्ट्र के ड्रग्स डीलरों को भी गिरफ्तार किया था और उस वक्त महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली सरकार थी.
27 फरवरी को एक जॉइंट ऑपरेशन में नेवी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात तट पर पांच क्रू मेंबर्स के साथ एक नाव को पकड़ा था जिससे 3,300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था. हाल के दिनों में जब्त किए गए मादक पदार्थों की यह सबसे बड़ी खेप है. जब्त किए गए ड्रग्स में में 3,089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन था. इसी को लेकर संजय राउत ने गुजरात सरकार पर हमला किया था. संजय राउत ने कहा था कि अफगानिस्तान जैसे देशों से ड्रग्स गुजरात में क्यों उतर रहे हैं जिन्हें आगे देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ नेपाल और यूरोप में तस्करी के लिए भेजा जा रहा है. इसका मतलब यह है कि ड्रग डीलरों को पता है कि गुजरात में काम करना आसान है.
हमारी पुलिस सक्षम, कर रही अपना काम- हर्ष सांघवी
संजय राउत पर पलटवार करते हुए गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि राज्य की पुलिस ने पहले भी महाराष्ट्र से कई ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया था. तब जब कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार थी. सांघवी ने कहा कि गुजरात पुलिस न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर में ड्रग्स की एंट्री को रोकने में सफल रही है. हर्ष सांघवी ने आगे कहा, ''मैं राउत को जवाब देना नहीं चाहता. गुजरात पुलिस सक्षम है और सही काम कर रही है.''
ये भी पढ़ें- Dearness Allowance: गुजरात में सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी