Shala Praveshotsav 2022: गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने मंगलवार को कहा कि तीन दिवसीय शाला प्रवेशोत्सव (Shala Praveshotsav) के दौरान कम से कम 5.72 लाख बच्चों ने पहली कक्षा में प्रवेश लिया है. गौरतलब है कि गुजरात में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन के लिए वार्षिक अभियान चलाया जाता है जिसका नाम शाला प्रवेशोत्सव (Shala Praveshotsav) है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसके 17वें संस्करण का शुभारंभ 23 जून को बनासकांठा के वडगाम तालुका के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय से किया था.
गुजरात के शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
मंत्री ने बताया कि राज्य भर में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 2.80 लाख लड़कियों और 2.91 लाख लड़कों सहित 5.72 लाख बच्चों ने पहली कक्षा में दाखिला लिया. शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ''नामांकन अभियान में राज्य के 30,880 सरकारी प्राथमिक स्कूलों को शामिल किया गया था. अभियान के दौरान 1.12 लाख लड़कियों सहित 2.30 लाख बच्चों ने राज्य भर की आंगनवाड़ियों और किंडरगार्टन स्कूलों में प्रवेश लिया.'' उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान कम से कम 1,775 शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को भी कक्षा एक में प्रवेश दिया गया.
डोनेशन को लेकर क्या बोले जीतू वघानी
शिक्षा मंत्री ने कहा, 2364 स्कूलों में परिवहन सुविधा शुरू की गई, जबकि अभियान के दौरान 26 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 494 नई कक्षाओं का उद्घाटन किया गया है. “2.54 करोड़ रुपये नकद और 26 करोड़ रुपये का दान, इस प्रकार इन तीन दिनों के दौरान कुल 28.53 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. बनासकांठा के काशीपुरा में स्कूल के लिए 10 लाख रुपये की जमीन दान में दी गई.
ये भी पढ़ें-