Dharmendra Pradhan on Manish Sisodia: दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कल गुजरात दौरे पर आये थे. गुजरात आये मनीष सिसोदिया ने गुजरात में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘गुजरात के लोग अपने बच्चों के लिए स्कूल बनवाने को लेकर दृढ़संकल्प हैं और चुनाव में उस राजनीतिक दल को वोट देंगे जो स्कूल बनाता है.’’ सिसोदिया ने दावा किया था कि आप की एक टीम द्वारा किए गए स्कूलों के सर्वेक्षण के अनुसार, गुजरात के 48,000 सरकारी स्कूलों में से 32,000 स्कूल खराब स्थिति में हैं.


केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आप पर निशाना
इसी बात पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है. मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किये. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "शौचालयों को भी स्कूलों में गिनती करने वाले विश्व के सबसे बढ़िया शिक्षा मंत्री जी के शिक्षा मॉडल को देश और गुजरात की जनता बखूबी समझती है. मॉडल के नाम पर देश ने केवल आप के प्रचार और भ्रष्टाचार मॉडल को ही देखा है." उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, "लेकिन फिर भी आप के कुछ कट्टर ईमानदार लोगों को ऐसा लगता है कि जिसके मॉडल का लोहा आज पूरी दुनिया मानती है वह ऐसे बयानबहादुरों को देख कर काम करते हैं. आप का यह बड़बोलापन और अहंकार ही आप पर भारी पड़ेगा. गुजरात की जनता आईना दिखाएगी."


Gujarat Politics: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- 'गुजरात के विकास मॉडल का हर राज्य कर रहा अनुकरण'


गुजरात में शिक्षा को लेकर सिसोदिया का वादा
गुजरात आये मनीष सिसोदिया ने कहा था, 'अगर आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो आप की सरकार अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, राजकोट, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ समेत आठ शहरों में हर चार किलोमीटर की दूरी पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘एक साल के भीतर हम हर चार किलोमीटर की दूरी पर एक शानदार सरकारी स्कूल का निर्माण करेंगे जो इन आठ शहरों के निजी स्कूलों से भी बेहतर होगा.’’


ये भी पढ़ें:


Gujarat Politics: मनीष सिसोदिया के 'गुजरात में सरकारी स्कूलों की हालत खराब' वाले बयान पर स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार, कही ये बात