Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले है. इसी के मद्देनजर अब एआईएमआईएम को बड़ा झटका मिला है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उपाध्यक्ष शमशाद पठान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबलीवाला के साथ अपने मतभेदों के चलते जहां पार्टी से इस्तीफा दे दिया तो इसी के साथ अब मंगलवार को अहमदाबाद के रामोल इलाके से एआईएमआईएम के 21 पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया. पठान ने रविवार को अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए काबलीवाला पर आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए "एकतरफा निर्णय लेने से बीजेपी को मदद मिलेगी" का आरोप लगाया था. ॉ


रामोल वार्ड प्रमुख के साथ 20 ने दिया इस्तीफा


इसके बाद, एआईएमआईएम के रामोल वार्ड प्रमुख अनवर अली सैय्यद ने मंगलवार को 20 अन्य पदाधिकारियों के साथ इस्तीफा दे दिया.  सैय्यद ने काबलीवाला को लिखा अपना त्याग पत्र पोस्ट करने के लिए फेसबुक का सहारा लिया. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि शमशाद पठान के इस्तीफे और इस तथ्य के बाद कि पार्टी के पास कोई दूरदृष्टि नहीं है और वह ध्रुवीकरण में लिप्त है, मैंने और एआईएमआईएम रामोल वार्ड के 20 अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उनका ये इस्तीफा एआईएमआईएम के दो और पदाधिकारियों के सोमवार को ऐसा ही करने के बाद आया है. 


Gujarat Schools: मनीष सिसोदिया ने गुजरात के सरकारी स्कूलों की हालत की तरफ दिलाया पीएम का ध्यान, कही ये बात


प्रदेश उपाध्यक्ष ने ये कह कर छोड़ी पार्टी


सैय्यद ने कहा, “जिस तरह से पार्टी के उपाध्यक्ष के साथ व्यवहार किया गया है, उससे यह संदेश जाता है कि हमारे यहां कार्यकर्ताओं के साथ कुछ भी हो सकता है.  14 अप्रैल को असदुद्दीन ओवैसी के दौरे के दौरान हुई घटना के लिए काबलीवाला ने शमशाद को गलत तरीके से दोषी ठहराया है. आपको बता दें कि AIMIM के प्रदेश उपाध्यक्ष शमशाद पठान ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. पठान ने कहा कि उन्होंने एआईएमआईएम गुजरात के अध्यक्ष साबिर काबलीवाला की वजह से यह फैसला लिया, जिन्होंने दावा किया कि उनकी गुजरात में पार्टी को मजबूत करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. पठान ने कहा, "मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. ईद के बाद मैं अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में फैसला करूंगा


UK PM To Gujarat: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 21 अप्रैल को भारत दौरे की शुरुआत अहमदाबाद से करेंगे