(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Election: सोमवार को AAP सांसद राधव चड्ढा का गुजरात दौरा, पदयात्रा और टाउनहॉल बैठक करेंगे
Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी गुजरात सह- प्रभारी राघव चड्ढा 10 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान वे कई जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
Raghav Chadha Gujarat Visit: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर राजनीतिक पार्टियों की गुजरात में ताबड़तोड़ सभा हो रही है. आम जनता को लुभाने का कोई भी मौका पार्टियां गंवाना नहीं चाहती. गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है. आम आदमी पार्टी गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) 10 अक्टूबर को गुजरात दौरा करेंगे. राघव चड्ढा 10 अक्टूबर को सौराष्ट्र क्षेत्र में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे. इसके साथ ही आप के सांसद राघव चड्ढा राजकोट में अहम मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे रणनीतिक बैठक
राघव चड्ढा अपने गुजरात दौरे के दौरान विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम भी करेंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीतिक बैठक करेंगे. इसके अलावा धारी में पदयात्रा और जनसभा भी प्रस्तावित है. भावनगर में युवाओं के संग टाउनहॉल बैठक करेंगे. इस दौरान गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा भावनगर के कारोबारियों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे.
इसके पहले अपने गुजरात दौरे में आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात के सह प्रभारी और सांसद राघव चड्ढा ने दावा किया था कि उनकी पार्टी भारी बहुमत से गुजरात विधानसभा चुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि वह गुजरात में जहां भी जा रहे हैं, लोग 'परिवर्तन' की ही बात कर रहे हैं. उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत की. एक हीरा कारखाने का दौरा किया और कई श्रमिकों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा भी की.
राघव चड्ढा ने कहा कि 'आप' आम लोगों की पार्टी है. पहले गुजरात के लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था. गुजरात में पिछले 27 साल से भ्रष्ट बीजेपी सरकार से लोग तंग आ चुके हैं. लेकिन अब, उन्हें एक अच्छा और ईमानदार विकल्प मिल गया है. लोग चाहते हैं कि राज्य में ठीक उसी तरह अच्छा काम हो जैसे दिल्ली और पंजाब में हुआ है.
इसे भी पढ़ें: