Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में बड़ी जीत के बाद अब गुजरात का रुख कर रही है. इसी के मद्देनज़र हाल ही में आप के राष्ट्रीय संयोजक और पंजाब CM भगवंत मान ने गुजरात दौरा किया और चुनाव की रणनीतियों पर बैठकें की. अब आप प्रभारी संदीप पाठक ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी 58 सीटें जीत सकती हैं.


ख़ुफ़िया एजेंसी रिपोर्ट से मिली जानकारी


आप के गुजरात प्रभारी संदीप पाठक ने दावा किया है कि अगर राज्य में अभी विधानसभा चुनाव हो जाते हैं तो उनकी पार्टी 58 सीटें जीत सकती है. उन्होंने अपने एक आंतरिक सर्वे का भी ज़िक्र किया, जिसके हिसाब से उनका मानना है कि गुजरात में उन्हें 58 सीटें मिल सकती हैं. संदीप पाठक ने आगे कहा कि हमें एक सरकारी खुफियां एजेंसी की रिपोर्ट से जानकारी मिली है. उसके मुताबिक आप गुजरात में 55 सीटें तक जीत सकती है.


Gujarat News: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे के बाद आप को झटका, पार्टी के 150 सदस्य बीजेपी में शामिल


पार्टी के लगभग 150 नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल


गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी (आप) को एक बड़ा झटका भी लगा है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के गुजरात दौरे के एक दिन बाद, पार्टी के लगभग 150 नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. साथ ही कांग्रेस को भी चोट लगी क्योंकि उसके कई सदस्य भी बीजेपी में शामिल हो गए.


Gujarat AAP: 'तिरंगा यात्रा' रोड शो से पहले आज रात अहमदाबाद पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान