Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं. इसको लेकर चुनाव पार्टियों में इस वक़्त जोश भरा हुआ है. ऐसे में आम आदमी पार्टी भी इस कॉम्पिटिशन में जमकर हिस्सा ले रही है और चुनाव को लेकर अलग-अलग रणनीतियों पर काम कर रही है. पंजाब में अपनी शानदार जीत के बाद गुजरात की तरफ रुख करने वाली आप अब राज्य विधानसभा चुनाव में वही फॉर्मूला अपनाने जा रही है जो उसने पंजाब के लिए अपनाया था.
केजरीवाल और मान महीने में दो बार गुजरात का दौरा किया करेंगे
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आप की तैयारियां अब तेज़ हो चुकी हैं. इसके लिए पार्टी लगातार बैठके लगा रही है और चुनाव की रणनीति पर बात की जा रही है. एक नया पहलू सामने आया है कि आप बीजेपी को पूरी तरह से टक्कर देने के लिए दिल्ली के विधायकों को मैदान में उतारने जा रही है. इन नेताओं में जोश भरने के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान महीने में दो बार गुजरात का दौरा करेंगे. साथ ही दिल्ली के नेताओं को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी.
Gujarat News: गुजरात में प्रॉपर्टी की कीमतों में आने वाला है इतना उछाल, जानिए-क्या है वजह?
'आप पूरी तरह से शासन के एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करती है'
हाल ही में गुजरात में आम आदमी पार्टी के राज्य अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी (आप) पूरी तरह से शासन के एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करती है. जिसमें बच्चों के लिए स्कूल,अस्पताल और अन्य सुविधाएं प्रदान करने जैसे मुद्दे शामिल हैं. उनके मुताबिक अरविंद केजरीवाल का शासन एक मॉडल है.
Gujarat News: गुजरात में एक साल में होम लोन वितरण 65 % बढ़ा: एसएलबीसी