Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस के शीर्ष नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा कर दिया, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया और जोर देकर कहा कि इंतजार करते-करते थक गया हूं. आलाकमान से कोई प्रोत्साहन नहीं है. अपने विकल्प खुले रख रहा हूं. साथ ही फैसल पटेल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी लगाईं जा रही हैं.
फैसल पटेल ने ट्वीट कर यह कहा
Tired of waiting around. No encouragement from the top brass. Keeping my options open
— Faisal Patel (@mfaisalpatel) April 5, 2022
" title="
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक पोस्ट किए गए इस ट्वीट में अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल के अगले संभावित राजनीतिक कदम के बारे में व्यापक अटकलें लगाईं जा रही है जो दशकों से सोनिया गांधी के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक थे. फैसल पटेल ने कहा, इंतजार करते-करते थक हूं, शीर्ष अधिकारियों से कोई प्रोत्साहन नहीं है अपने विकल्प खुले रख रहा हूं.
हालांकि फैसल पटेल के ट्वीट में इस बात का जिक्र नहीं था कि वह किस तरह के प्रोत्साहन की तलाश में हैं लेकिन गुजरात के एक शीर्ष राजनीतिक परिवार के सदस्य से आने के कारण, यह व्यापक रूप से उनके चुनावी पर्दापण के रूप में देखा जा रहा है.
फैसल ने दिया था पहले यह संकेत
फैसल पटेल ने संकेत दिया था कि वह इस साल के अंत में गुजरात चुनाव में भरूच से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. पिछले साल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैसल पटेल ने कहा था कि अपने दिवंगत पिता की सामाजिक पहल पर ध्यान देना उनकी प्राथमिकता थी. भरूच में परिवार के दो अस्पताल और एक पब्लिक स्कूल है हालांकि, उन्होंने सुझाव दिया था कि अगर पार्टी आलाकमान चाहे तो क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार हो सकता हूं.
Gujarat AAP: 'तिरंगा यात्रा' रोड शो से पहले आज रात अहमदाबाद पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान