Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात के भरुच में जनता को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल ने मंच से साढ़े 6 करोड़ गुजरात वासियों को प्रणाम किया गुजरात के भरूच में दिल्ली के स्कूलों का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि गुजरात में स्कूलों की स्थिति वास्तव में खराब है. साथ ही सीएम भूपेंद्र पटेल को चुनौती भी दी.
CM भूपेंद्र पटेल को दी चुनौती
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "गुजरात में 6,000 सरकारी स्कूल हैं, जिन्हें बंद कर दिया गया है. कई अन्य जर्जर स्थिति में हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बाधित हो गया है. हम इस भविष्य को बदल सकते हैं. जिस तरह से हमने दिल्ली में स्कूल बदले हैं." उन्होंने अपने गुजरात समकक्ष भूपेंद्र पटेल को भी चुनौती दी. उन्होंने कहा, "बीजेपी गुजरात में परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक में विश्व रिकॉर्ड बना रही है. मैं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बिना पेपर लीक के परीक्षा आयोजित करने की चुनौती देता हूं."
केजरीवाल ने आगे लोगों से कहा, "हमें एक मौका दो. अगर मैं इस मौके पर स्कूलों में सुधार नहीं करता तो आप मुझे बाहर निकाल सकते हैं". यह दावा करते हुए कि दिल्ली में 4 लाख छात्र प्राइवेट स्कूलों से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में ट्रांसफर हो गए, उन्होंने कहा, "दिल्ली में, अमीर और गरीब के बच्चे एक साथ पढ़ रहे हैं. दिल्ली में इस बार 99.7% पास प्रतिशत रहा है."
'साढ़े 6 करोड़ लोगों से रिश्ता बनाने आया हूं'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, "मैं आपसे ये कहने आया हूं कि केजरीवाल भी बहुत इमोशनल है जो रिश्ता बनाता है दिल से बनाता है. साथ ही जिंदगी भीर उस रिश्ते को निभाता है." उन्होंने आगे कहा, "मैं आज साढ़े 6 करोड़ लोगों से रिश्ता बनाने आया हूं. मुझे राजनीति नहीं करने आती, मुझे गंदी राजनीति, चोरी करना नहीं आता, भ्रष्टाचार तो बिल्कुल भी नहीं करने आता."