Gujarat Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर्स तक पहुंचने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को अहमदाबाद में एक बाइक रैली की शुरुआत की जोकि राज्य की 182 सीटों में से 90 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी. वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने दावा किया कि पार्टी युवाओं के समर्थन और पिछले 27 सालों में किए गए विकास कार्यों के बल पर एक बार फिर गुजरात में जीत दर्ज करेगी.


अगले 20 दिन में 1,000 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से मिलेंगे


भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर रैली की शुरुआत से पहले सूर्या ने कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव यात्रा' रैली में भाग लेने वाले लोग अगले 20 दिन में 1,000 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से मिलेंगे और उनसे मिट्टी इकठ्ठा करेंगे. अहमदाबाद के निकोल इलाके में सूर्या और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रैली को हरी झंडी दिखा.


Gujarat News: गुजरात में AAP नेता गिरफ्तार, पुलिसकर्मी की हत्या के प्रयास का लगा है आरोप


इस रैली का मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'न्यू इंडिया' के संदेश को करीब तीन लाख युवाओं तक पहुंचाना है. उन्होंने आगे कहा कि हम अगले 20 दिन में 90 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे. यात्रा मार्ग के 120 स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


चुनावी पार्टियों की तैयारी


आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनावी पार्टियां जमकर तैयारी कर रही है. बीजेपी पार्टी भी इससे अछूती नहीं है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को अहमदाबाद में एक बाइक रैली की शुरुआत की. साथ ही अन्य चुनावी पार्टियां भी रैलियां निकालकर जनता कोअपनी और आकर्षित कर रही हैं.


Petrol-Diesel Price Today: गुजरात में आज इतनी कीमत में मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, जानें-कितना हुआ महंगा