Gujarat Assembly Elections: गुजरात में आज सीएम अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान का हल्ला बोल, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
Gujarat News: रविवार को अरविंद केजरीवाल साबरकांछा जिले के सुरेंद्रनगर और खेड़ब्रह्मा शहर में जनसभा को संबोधित करेंगे, दोनों रैलियों में उनके साथ भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे.
Gujarat News: साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से फ्लोर पर उतर चुकी है. पार्टी संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. रविवार को अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान गुजरात में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
आम आदमी पार्टी के दोनों नेता शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आप पार्टी की गुजरात इकाई ने कहा कि रविवार को अरविंद केजरीवाल साबरकांछा जिले के सुरेंद्रनगर और खेड़ब्रह्मा शहर में जनसभा को संबोधित करेंगे, दोनों रैलियों में उनके साथ भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे.
रैलियों से पहले दोनों नेता राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. पार्टी ने कहा कि आप के राज्यसभा सदस्य और गुजरात के सह प्रभारी राघव चड्ढा भी सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. बता दें कि केजरीवाल और मान ने शनिवार को कच्छ जिले के गांधीधाम और जूनागढ़ जिले के जोशीपुरा में जनसभाओं को संबोधित किया था. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पूरे गुजरात में दिल्ली की तर्ज पर 20 हजार मोहल्ला क्लीनिक हर गांव में सरकारी स्कूल और हर किसी को मुफ्त और असीमित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया था.
गुजरात का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं केजरीवाल
बता दें कि चुनावों को देखते हुए केजरीवाल ने हाल-फिलहाल में गुजरात का कई बार दौरा किया है. वे लगातार जनता के बीच जाकर वर्तमान सरकार की आलोचना कर रहे हैं. इसके अलावा केजरीवाल सार्वजनिक रूप से गुजरात के चुनाव में उन्हें भारी जनसमर्थन मिलने का भी दावा करते रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने भी आगामी चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव आयोग की टीम ने कुछ दिन पहले ही चुनावों को लेकर राज्य का दौरा किया था और स्थानीय अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया. हालांकि अभी तक चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: