Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने वाले हैं. चुनाव के तारीखों का एलान चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे करेगा. गुजरात में बीजेपी (BJP) पिछले 27 सालों से सत्ता में है. इस बार भी बीजेपी की पूरी कोशिश सत्ता में बने रहने की होगी. इसके लिए पार्टी के कई बड़े नेता बैठक और मीटिंग कर रहे हैं. आज गुरुवार (3 नवंबर) को गुजरात के 182 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होनी है. गुजरात बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए  मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल , प्रदेश प्रभारी भुपेंद्र यादव समेत कई बड़े नेता गांधीनगर के कमलम ऑफिस पहुंच चुके हैं. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं.


इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सबसे बड़ा सिरदर्द आम आदमी पार्टी (AAP) हो गई है, क्योंकि वह भी बीजेपी की तरह सॉफ्ट हिंदुत्व का सहारा ले रही है.
 
कब क्या रहे आंकड़ें
बात अगर आंकड़ों का करें तो सत्ता में बने रहने के बावजूद बीजेपी का ग्राफ 1995 से ही गिरता रहा है. हालांकि साल 2002 में बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले 10 अधिक सीटें आई थी. उसके बाद 2007 में बीजेपी की 9 सीटें घट गई थी. बीजेपी का प्रदर्शन साल 2017 बहुत ही खराब रहा. उसे मात्र 99 सीटें ही आई थी. हालांकि इतने सीटें आने के बाद भी बीजेपी सत्ता में बनी रही.