Gujarat News: बिजनेसमेन और परोपकारी महेश सवानी, जिन्होंने यह कहते हुए हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी कि उन्हें अब पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं है. महेश सवानी ने अपने पिता वल्लभभाई सवानी के 73 वें जन्मदिन समारोह का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया और बीजेपी नेताओं को इसमें शामिल किया. जिससे ऐसा माना जा रहा है कि महेश सवानी बीजेपी के करीब आने का संकेत दे रहे हैं.


ये लोग रहे मौजूद


रविवार में हुए इस कार्यक्रम में बीजेपी के बहुत से नेता शामिल रहे. इन शामिल होने वालों में राज्य भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, गृह मंत्री हर्ष संघवी, राज्य के शहरी विकास मंत्री विनोदभाई मोरादिया, कृषि, बिजली और पेट्रोकेमिकल राज्य मंत्री मुकेश पटेल और साथ ही  सूरत शहर के भाजपा अध्यक्ष निरंजन जंजमेरा सहित अन्य शामिल थे. साथ ही यह बात भी देखने वाली थी कि इस कार्यक्रम में आप या कांग्रेस का एक भी नेता मौजूद नहीं था.


Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले बीटीपी के प्रमुख महेश वसावा ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात


परोपकारी महेश सवानी हर साल कराते हैं सामूहिक विवाह


महेश सवानी ने यह कहते हुए आम आदमी पार्टी से अपना इस्तीफ़ा दिया कि वह समाज सेवा करना चाहते हैं, लेकिन किसी राजनीतिक पार्टी के साथ रहना नहीं चाहते हैं. महेशभाई सवानी सूरत के हीरा व्यापारी हैं. वह यहां हर साल एक शाही सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करते हैं, जहां सैकड़ों अनाथ लड़कियों की शादी होती है., सवानी पिछले दस सालों से इस तरह के आयोजन कर रहे हैं. उनका कहना है कि, उन्‍हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लड़कियां किस जाति-मजहब की हैं, वे सभी को आर्शीवाद देते हैं.


Gujarat News: गुजरात ऑडियोलॉजी कॉलेज बनाने वाला पांचवा राज्य, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्धघाटन