Gujarat Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Sisodia) सोमवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे. इस दौरान अहमदाबाद में दोनों नेताओं ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP सकारात्मक राजनीति करती है. यदि हम लोग काम नहीं करे तो अगली बार मुझे मौका मत देना. सीएम ने कहा कि गुजरात के बच्चो का भविष्य कैसे बनाएं  उस पर बात करेंगे. उन्होंने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा- अमेरिका के अखबार में सिसोदिया की तारीफ होती है. आज हमारे साथ दुनियाभर के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को मैं अपने साथ लेकर आया हूं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी माना कि वो दुनिया के सबसे बेहतर शिक्षा मंत्री है.


AAP संयोजक ने कहा कि लोग बहुत दुखी है गुजरात के. 27 साल की बीजेपी की सरकार में अहंकार आ गया है. हम पॉज़िटिव कैम्पेन चला रहे हैं. हम बता रहे हैं कि अलग-अलग वर्ग के लिये क्या करेंगे. आज भी हम शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देने जा रहे हैं. 


गुजरात के लोगों को अच्छी शिक्षा की जरूरत - डिप्टी सीएम
वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शानदार विश्वस्तरीय मुफ़्त शिक्षा दी है हमने. यही काम हमने पंजाब में भी शुरू किया है बहुत जल्द वहाँ भी शानदार स्कूल और रिज़ल्ट देखने को मिलेंगे.अच्छी शिक्षा की ज़रूरत गुजरात के लोगों को भी है. 


उन्होंने कहा कि आज गुजरात के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके लिये शानदार शिक्षा की व्यवस्था लागू करेंगे. शिक्षा गारंटी के रूप में ये कहना चाहूंगा कि अरविंद केजरीवाल को एक मौक़ा ज़रूर दें. सरकार बनने के बाद फ़्री और शानदार शिक्षा देने का काम करेंगे. शिक्षकों की कमी तुरंत दूर की जायेगी.  AAP नेता ने कहा कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फ़ीस नाजायज रूप से नहीं बढ़ने देंगे. मुझे उम्मीद है कि अपने बच्चों की शिक्षा के लिये गुजरात के लोग अरविंद केजरीवाल को एक मौक़ा ज़रूर देंगे.


Manish Sisodia News: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा- मुझे मिला मुख्यमंत्री बनने का ऑफर लेकिन मैं...


Delhi Excise Policy Case: AAP का दावा- बीजेपी ने मनीष सिसोदिया को दिया सीएम बनने का ऑफर, लगाया ये गंभीर आरोप