Gujarat Assembly Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने रविवार (9 अक्टूबर) को दावा किया कि गुजरात में अब बदलाव की हवा चल रही है. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को 27 साल से अधिक समय तक शासन करने का मौका दिया, विकल्प की कमी के कारण लोग बीजेपी को जीताते चले आ रहे थे. मगर अब बदलाव की हवा बह निकली है. वलसाड (Valsad) पहुंचे सीएम मान रैली को संबोधित कर रहे थे.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ‘आप’ को मिले भारी समर्थन से बीजेपी की चिंता बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि 2.50 लाख करोड़ रुपए के बजट वाले राज्य पर 3.50 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है. गुजरात के लोग सोए हुए भी टैक्स भर रहे हैं. बीजेपी के दोस्त पैसे को लूट रहे हैं.
पंजाब और दिल्ली का रिकॉर्ड तोड़ेगा गुजरात- मान
पंजाब मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि गुजरात ‘आप’ को भारी बहुमत देकर पंजाब और दिल्ली का रिकॉर्ड तोड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोग गुजरात से बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाने का बेसब्री से इन्तज़ार कर रहे हैं. भगवंत मान ने कहा कि दिसंबर में ‘आप’ लोक-हितैषी सरकार बनाएगी. उन्होंने ‘अच्छे दिन’ को सपना बताया. उन्होंने कहा कि गुजरात में ‘आप’ की ईमानदार सरकार बनने के बाद ‘सच्चे दिन’ आएंगे. भगवंत मान ने आप की सरकार बनने पर राज्य के सभी स्वतंत्रता सेनानियों की ख्वाहिशों पर खरा उतरने का वादा किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम लोगों को सुविधा देने का पार्टी विरोध करती है और चहेतों को दोनों हाथों से खजाना लुटाती है.
'नेताओं और दरबारियों ने जनता के पैसे को लूटा'
भगवंत मान कहा कि नेताओं और दरबारियों ने जनता के पैसे को बेरहमी से लूटा है. भगवंत मान ने ‘आप’ की लोक-हितैषी पहलों का विरोध करने पर हैरानी जताई. उन्होंने कांग्रेस को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवा पार्टी ने कई राज्यों में कांग्रेसी विधायक खऱीदे हैं. उन्होंने विधायकों की खरीद फरोख्त को लोकतंत्र का कत्ल बताया. कांग्रेसी नेताओं के विरोध नहीं करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब कांग्रेस देश भर में ‘विधायक बिकाऊ की तख़्ती’ के साथ कार्यालय खोलेगी.
आप नेता ने लोकतांत्रिक मूल्यों का मज़ाक उड़ाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस को मिला हुआ बताया. उन्होंने कहा कि नेताओं ने देश का पैसा अंग्रेज़ों की अपेक्षा अधिक बेरहमी से लूटा है. भगवंत मान ने स्पष्ट कहा कि लोकतंत्र में लोग सर्वोच्च हैं. पंजाब में राज्य सरकार की कई लोक-हितैषी पहलों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ‘एक विधायक, एक पेंशन’ बिल पास किया है. हर विधायक को केवल एक ही पेंशन का प्रावधान गया है. पहले हर समय-सीमा के लिए एक से अधिक पेंशन मिलती थी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 17,000 से अधिक सरकारी नौकरियां केवल मेरिट के आधार पर नौजवानों को दी हैं. भगवंत मान ने कहा कि राज्य में ठेके के आधार पर रखे 36,000 कर्मचारियों को रेगुलर करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और हाल ही में राज्य सरकार ने 9000 के करीब कर्मचारियों की सेवाएं रेगुलर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब में 100 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों का स्तर सुधारा जा रहा है.
'भारी भीड़ ‘आप’ की सरकार बनने का प्रमाण'
भगवंत मान ने दावा किया कि पंजाब के हर घर को 600 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात की रैलियों में जुड़ रही भारी भीड़ प्रमाण है कि ‘आप’ की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी को मिले भारी समर्थन से बीजेपी चिंतित है. भगवंत मान ने गुजरात को गतिशील और प्रगतिशील बनाने के लिए ‘आप’ को वोट डालने की अपील की.