Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर आज दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं इस मतदान के बीच एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां बनासकांठा की आरक्षित दांता सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक कांति खराड़ी ने बीजेपी पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. 


'मेरा रास्ता रोका गया'
कांग्रेस प्रत्याशी कांति खराड़ी ने मीडिया को बताया कि मैं अपने समर्थकों के साथ अपनी गाड़ी से बामोदरा फोर-वे से जा रहा था, तभी बीजेपी प्रत्याशी ने उनका रास्ता रोक लिया और ये देखकर जब वो वापस लौटने लगे तो उनपर हमला कर दिया. बीजेपी उम्मीदवार पारघी और उनके साथ 2 अन्य लोग हथियारों और तलवारों से उनपर हमला करने के लिए दौड़ पड़े. जान-बजाते हुए वो 10-15 किलोमीटर तक भागते रहे और एक जंगल में जाकर छुप गए. 


'चुनाव आयोग को भी लिखी चिट्ठी'
कांति खराड़ी का कहना है कि 4 दिन पहले भी उन्होंने चिट्ठी लिखकर चुनाव आयोग से बीजेपी उम्मीदवार द्वारा उनको धमकी देने के मामले से अवगत कराया था, लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं हुई, जिसकी वजह से उनपर अब हमला किया गया. बीजेपी उम्मीदवार तो उन्हें पहले भी धमकी दे चुके है कि हमारे इलाके में प्रचार करने कांग्रेस के विधायक ना आएं.


राहुल गांधी ने भी की निंदा
कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर निंदा की है. राहुल ने लिखा कि कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी पर बीजेपी के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया.वहीं  गुजरात कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने खराड़ी द्वारा चुनाव आयोग को लिखा गया पत्र साझा किया है. इसमें खराड़ी ने उन पर हमले का आरोप लगाया है.


ये भी पढ़ें


Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में अगर इस बार जीती बीजेपी तो रचेगी इतिहास, जानें- सबसे लंबा किसने कहां किया राज