Gujarat Congress News: गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के कुछ महीने पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (Ahmedabad Municipal Corporation)के नेता विपक्ष रहे दिनेश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया. बीते कई दिनों दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) के सुर बागी थे और वह लगातार पार्टी की गुजरात इकाई के नेतृत्व को लेकर सवाल उठा रहे थे. दिनेश शर्मा ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं और प्रभारी पर भी आरोप लगाए. इससे पहले कांग्रेस की गुजरात इकाई के पूर्व प्रवक्ता जयराज सिंह परमार  (Jairaj Singh Parmar) मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. परमार ने दावा किया कि वह बिना किसी पद की अपेक्षा के सत्तारूढ़ दल में शामिल हुए हैं.


जयराज सिंह परमार ने बीती 17 फरवरी को कांग्रेस छोड़ दी थी. उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस ने उन्हें लंबे समय तक नजरअंदाज किया. समर्थकों के साथ मंगलवार को जयराज सिंह परमार , बीजेपी में में शामिल हुए. वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक हीराभाई पटेल और पार्टी के कई अन्य नेता भी बीजेपी में शामिल हुए.


महिसागर जिले की लुनावाड़ा विधानसभा सीट से दो बार जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक ने कांग्रेस के टिकट पर साल 2007 और 2012 में चुनाव लड़ा था. हालांक साल 2017 के चुनावों में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. उन्होंने भी दावा किया था कि वह बिना किसी अपेक्षा के बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.


आम आदमी पार्टी के नेता भी कांग्रेस में हुए शामिल
इसके साथ ही गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता भरत देसाई, राकेश गोस्वामी और एआईसीसी के पूर्व प्रतिनिधि प्रशांत परमार भी बीजेपी में शामिल हुए. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के इसानपुर वार्ड के अध्यक्ष गिरीश सोनी और सैजपुर-बोघा वार्ड की महिला विंग की अध्यक्ष दर्शना राठौड़ ने बीजदेपी का दामन थाम लिया.


इसके अलावा गांधीनगर के मानसा कस्बे के सोशल एक्टिविस्ट कृपालसिंह चावड़ा और धर्मगुरु गिरनारी बापू भी बीजेपी में शामिल हुए.


यह भी पढ़ें:


Gujarat 5 Famous Temples: जानिए- गुजरात के 5 मंदिरों के बारे में जिनमे छिपा हैं एक अनसुना रहस्य


Gujarat CM: क्रिकेट और बैडमिंटन के शौकीन हैं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, जानिए उनके बारे में दिलचस्प बातें